ससुर का मकान अपनी बहन के नाम पर करवाया, फिर तलाक के लिए पत्नी की बेरहमी से पिटाई
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक घायल महिला पहुंची और पति पर मारपीट के आरोप लगाए। उसने सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के तौर पर दिए जिसमें पति उस पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहा है। एएसपी ने मामले की जांच के लिए घमापुर थाने को निर्देश दिए हैं।
Publish Date: Tue, 25 Nov 2025 09:11:40 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Nov 2025 09:11:40 PM (IST)
तलाक के लिए पत्नी की बेरहमी से पिटाईनईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक घायल महिला पहुंची और पति पर मारपीट के आरोप लगाए। उसने सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के तौर पर दिए जिसमें पति उस पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहा है। एएसपी ने मामले की जांच के लिए घमापुर थाने को निर्देश दिए हैं। सिद्धबाबा क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी 16 साल पहले शादी हुई थी।
पिता का मकान भी युवती से छीन लिया
अब तलाक पाने के लिए पति ने बेरहमी से पीटा। इस दौरान सास, जेठ और ननद सब तमाशा देखते रहे। महिला का आरोप है कि पिता का वो मकान भी मुझसे छीन लिया, जो मेरे नाम पर था। प्रीति श्रीवास्तव का कहना है कि शादी के बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था।