जबलपुर। मैं बचपन से ही मॉडलिंग के फील्ड में जाना चाहती थी। स्कूल में भी मेरे नेल्स हमेशा बढ़े रहते और उनमें नेलपेंट रहता था। दो चोटियां भी बहुत ही स्टाइलिश होती थीं। जिस पर चैकिंग के दौरान हमेशा पनिश भी मिलती थी। लेकिन मैंने स्टाइल में रहना नहीं छोड़ा। शादी के बाद मेरे पति ने हमेशा मेरा साथ दिया।
यहां तक कि मेरा डाइट चार्ट भी पति अभिनव कपूर ही तैयार करते हैं और दिन में कई बार पूछते भी हैं खाने में चीटिंग तो नहीं की। ये कहना है शहर की शुभि ग्रोवर कपूर का। जो इस समय मुंबई में रह रहीं हैं और 4 जुलाई को चेन्नई में होने वाले मिसेस वर्ल्ड -2017 के फाइनल के लिए चुनीं गईं हैं।
कर चुकीं हूं पहले भी मॉडलिंग
मैं पहले भी कई बड़ी संस्थाओं के लिए मॉडलिंग कर चुकी हूं। इसलिए जब मुझे इस प्रतियोगिता की जानकारी मिली तो मैंने अप्लाई कर दिया। 6 मई को पुणे में हुए सेमीफाइनल में मुझे मिसेस ट्रेंड सेटर अवार्ड से नवाजा गया। अब फाइनल के लिए तैयारी कर रही हूं। यह मिसेस इंडिया पेजेंट दीपाली फणनीस द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित किया जाता है।
डाइट पर सबसे ज्यादा ध्यान
मॉडलिंग करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है फिटनेस। इसलिए मैं एक्सरसाइज और डाइट पर बहुत ध्यान देती हूं। मेरे पति मुझे रोज सुबह जिम के लिए उठाते हैं। फाइनल के लिए तो अभी सुबह-शाम दोनों ही समय जिम जाती हूं। प्रोटीन, मिनरल्स युक्त भोजन लेती हूं। जिसमें कमजोरी न आए। मेरे पति टीवी आर्टिस्ट हैं और मुझसे पहले से इस इंडस्ट्री में हैं। साथ ही फिजिकल फिटनेस के लिए काफी अवेयर भी। इसलिए मुझे भी वहीं ट्रेंड करते हैं।
मदर-इन-लॉ करवाती हैं शॉपिंग
मेरे इस शौक को घरवालों ने हमेशा ही सपोर्ट किया। लेकिन मेरे मम्मी-पापा का कहना था कि पहले पढ़ाई पर ध्यान दो। पढ़ाई पूरी करने के बाद इस दिशा में कदम बढ़ाना। मैं मिस इंडिया के लिए भी पार्टिसिपेट करना चाहती थी लेकिन उस समय पढ़ाई चल रही थी।
अब पढ़ाई भी हो गई है और एक बड़ी संस्था में पीआर की जॉब भी कर रही हूं। इसलिए मम्मी-पापा भी सपोर्ट कर रहे हैं। मदर-इन-लॉ ने तो साथ में जाकर शॉपिंग करवाई है इस शो के लिए। समय-समय पर गाइड भी करती हैं कि मुझे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं।