रेलवे कर्मचारियों ने अपने परिवार का ख्याल नहीं रखा तो रुकेगी वेतनवृद्धि
Railway Worker Increment : परिवार से शिकायत आने पर रेलवे कर्मचारियों की काउंसिलिंग कराने को कहा गया है।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 14 Nov 2019 01:24:27 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Nov 2019 01:26:11 PM (IST)

जबलपुर। अगर आप रेलवे के अधिकारी या कर्मचारी हैं और अपने स्वजनों का ठीक से ख्याल नहीं रख पा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। क्योंकि, आपकी वेतन वृद्धि रोकने के साथ अन्य कार्रवाई भी हो सकती है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड अपने कर्मचारियों के साथ उनके स्वजनों के कल्याण के लिए समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी करने के साथ- साथ योजनाएं बनाता है, ताकि रेलवे के कर्मचारियों पर परिवार की तरफ से दबाव न बने और वे यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर रहें।
कर्मचारियों की काउंसिलिंग को कहा
दरअसल, रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से इस संबंध में संज्ञान लेने को कहा है कि कोई कर्मचारी अपने परिवार का ध्यान नहीं रख रहा है या उन पर निर्भर परिवार का खर्च नहीं उठा रहा है तो उसकी विभागीय स्तर पर सुनवाई कर कार्रवाई करें। इस कार्रवाई में कर्मचारी की वेतन वृद्धि, पदोन्नति आदि रोकने के भी निर्देश हैं। परिवार से शिकायत आने पर कर्मचारियों की काउंसिलिंग कराने को कहा गया है।
सबूतों के साथ शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी
कर्मचारियों और उनके परिवार कल्याण से जुड़े निर्देश समयसमय पर रेलवे बोर्ड जारी करता है। इस निर्देश के तहत अगर परिवार की देखरेख नहीं करने की शिकायत रेल कर्मचारी के स्वजन की तरफ से सबूतों के साथ आती है तो उसकी जांच कर कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें उसकी वेतन वृद्धि रोकने के साथ अन्य कार्रवाई भी शामिल है। -प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ, पश्चिम-मध्य रेलवे