IIITDM Girls Hostel Videos: दिल्ली वाले बॉयफ्रेंड ने दिया था होस्टल की लड़की का नहाते हुए वीडियो बनाने का टास्क…. पुलिस पूछताछ में हिमश्री का खुलासा
IIITDM Girls Hostel Videos: मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ट्रिपलआईटी डीएम के छात्रावास का है। बीटेक फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा हिमश्री विनोद सहरे को एक छात्रा का नहाते समय वीडियो बनाते पकड़ा गया था। अब पुलिस पूछताछ में हिमश्री ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
Publish Date: Tue, 06 May 2025 02:10:09 PM (IST)
Updated Date: Tue, 06 May 2025 11:50:19 PM (IST)
ट्रिपल आईटीडीएम की छात्रा का वीडियो बनाते पकड़ी गई थी छात्रा (प्रतिकात्मक तस्वीर)HighLights
- आरोपी हिमश्री को आदित्य शर्मा से है अफेयर
- आदित्य ने ही हिमश्री को दिया था यह टॉस्क
- अब आदित्य शर्मा की तलाश में जुटी पुलिस
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर (IIITDM Girls Hostel Videos): ट्रिपल आईटी डीएम के छात्रावास में सीनियर छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाने वाली बीटेक फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा हिमश्री विनोद सहरे से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी ने दिल्ली में रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट आदित्य शर्मा के कहने पर वीडियो बनाया था।
वीडियो बनाते हुए पकड़े जाने से पहले ही उसने वीडियो आदित्य के नंबर पर भेजा और अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया था। यह सब हिमश्री ने अपने प्रेमी आदित्य शर्मा के कहने पर किया था।
दोनो की दोस्ती करीब छह माह पहले दिसंबर 2024 में ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के जरिए हुई थी। इस बीच हिमश्री दो-तीन बार दिल्ली अपने दोस्त से मिलने गई थी। पुलिस अब आदित्य का पता लगा रही है।
![naidunia_image]()
आदित्य ने ब्लैकमेल करते हुए दिया था टास्क
खमरिया थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रा से आदित्य कुछ दिन से रिश्ता खत्म करना चाहता था, जबकि हिमश्री ऐसा नहीं चाहती थी। वह आदित्य के साथ संबंध बनाए रखना चाहती थी, जिसका फायदा आदित्य ने उठाते हुए उसे कुछ नया करने का टास्क दिया। उसने छात्रावास में लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर भेजने की बात कही। आदित्य की बातों में आकर ही छात्रा ने लड़की का वीडियो बनाया।
आदित्य को भेजा वीडियो, क्लाउड से भी डिलीट किया
- पुलिस की जांच में सामने आया कि लड़की जिस वक्त सरस्वती छात्रावास में सीनियर छात्रा का वीडियो आईफोन से बना रही थी, उसे लड़की ने यह करते देख लिया और शोर मचाया। इसके बाद आरोपी छात्रा को पकड़ लिया गया।
- इस बीच लड़की ने आदित्य के नंबर पर अश्लील वीडियो भेज दिया और तत्काल मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। इस दौरान लड़की ने मोबाइल क्लाउड से भी वीडियो डिलीट कर दिया ताकि उसका बैकअप न मिल सके।
- पुलिस की जांच में पता चला है कि आदित्य बीई फर्स्ट ईयर का छात्र है और दिल्ली एनसीआर के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्रा के कमरे को सील कर दिया है।
- छात्रा के पास से एक आईफोन, वन प्लस मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है इसकी सायबर एक्सपर्ट के जरिए जांच करवाई जा रही है। पुलिस जांच में पता कर रही है कि आरोपी छात्रा ने छात्रावास में और भी लड़कियों के वीडियो बनाए है।
इसके लिए आईटी एक्सपर्ट की मदद भी की जा रही है। लड़की भी आईटी विशेषज्ञ है, इसलिए आशका है कि अधिकांश सबूतों को उसने पहले ही डिलीट कर दिया हो। यहां भी क्लिक करें - IIITDM Jabalpur के हॉस्टल में लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाकर दोस्त को भेजती थी छात्रा...बाथरूम में नहा रही सीनियर ने पकड़ा
चार माह पहले ही वार्डन दे चुकी थी इस्तीफा
ट्रिपलआईटी डीएम के छात्रावास में अश्लील वीडियो बनाने के मामले को लेकर विद्यार्थी नाराज हैं। आरोप है कि संस्थान में बेहद अव्यवस्थाएं हैं, जिस वजह से यहां पर पहले ही सरस्वती महिला छात्रावास की वार्डन ने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि प्रबंधन ने अपनी तरफ से इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। इस वजह से वह पद संभाल रही थी। इधर विद्यार्थियों का आरोप है कि छात्रावास में उनके लिए जरूरी सुविधाएं तक नहीं उपलब्ध हैं।