
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि । हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर को निर्देश दिए हैं कि चार दिन के भीतर ग्राम पंचायत मझगवां के सरपंच चुनाव की पुनर्मतगणना कराएं। न्यायमूर्ति सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी ने याचिकाकर्ता को आदेश दिए कि वह तत्काल इस आदेश की प्रति निर्वाचन अधिकारी को दें, ताकि उसका पालन हो सके। इस चुनाव में हाई कोर्ट का यह अपनी तरह का पहला आदेश है। याचिकाकर्ता शशि यादव की ओर से अधिवक्क्ता सुशील मिश्रा ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि तीन जून को सरपंच पद के लिए नामांकन भरा था। चुनाव में कुल छह प्रत्याशी थे। मतदान 25 जून को हुआ और उसी दिन मतगणना भी हुई। पीठासीन अधिकारी ने रात 10 बजे मौखिक रूप से बताया कि शशि को 327 वोट मिले जबकि रंगोली रजक को 328 वोट मिले हैं। याचिकाकर्ता ने तुरंत रात में ही पीठासीन अधिकारी और अगले दिन निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग को पुनर्मतगणना के लिए आवेदन किया। इसके बाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। यदि उम्मीदवार वजयी घोषित नहीं हुआ है और कोई उम्मीदवार मतगणना के दिन ही आवेदन पेश करता है तो मध्य प्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम की धारा 77 (दो) सहपठित नियम 80( एक) के तहत हाईकोर्ट को पुनर्मतगणना के आदेश का अधिकार है। सरपंच को जीत का प्रमाण पत्र 14 जुलाई को दिया जाना है। निर्वाचन आयोग की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ सेठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों को विधिक साक्षरता शिविर में दी गई मूलभूत जानकारी :
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में सचिव उमाशंकर अग्रवाल के नेतृत्व में बाल संवर्धन व संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विस्थापित बस्ती बृजमोहन नगर, रामपुर में बच्चों के लिए विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। इस शिविर में स्कूछ छोड़ चुके बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने प्रेरित किया गया।
साथ ही मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, मोटर वाहन अधिनियम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निश्शुल्क विधिक सहायता योजना व बच्चों के लिए विधिक सेवा सहित सभी विकल्प उपलब्ध करवाने उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। अन्य उपयोगी कानूनी प्रविधानों की जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान एम जीलानी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, यशवंत ठगेले अध्यक्ष,सीडब्लूसी,जयेश राठौर सदस्य सीडब्लूसी उपस्थित रहे|