जबलपुर जिला अदालत में नई कार्यकारिणी ने कसी अनुशासन की लगाम
जिला अदालत ने अनुशासन को लेकर कड़ाई कर दी है। लोगों को कोरोना से बचने की समझाइश दी जा रही है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Wed, 29 Dec 2021 07:10:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Dec 2021 07:10:05 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिला अदालत में जिला बार एसोसिएशन, जबलपुर की नई कार्यकारिणी ने अनुशासन की लगाम कस दी है। अध्यक्ष आरके सिंह सैनी व सचिव राजेश तिवारी ने सभी वकीलों को कोविड काल में गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने की ताकीद दे दी है। नए वेरिएंट के कारण यह कदम उठाया गया है। शीतकालीन अवकाश समाप्त होते ही हाई कोर्ट व जिला अदालत का कामकाज पूर्ववत शुरू हो जाए, इस पर विशेष जोर है। वकील दो साल से कोविड के कारण खासे परेशान हुए हैं। ऐसे में अब कोई खतरा नहीं उठाया जा सकता। सैनी स्टेट बार उपाध्यक्ष भी हैं, अत: उन्होंने जबलपुर सहित प्रदेश की सभी जिला बार एसोसिएशन से अपील की है कि वे कोविड को लेकर सावधान रहें। बिना मास्क के कोई अदालत में प्रवेश न करे। अब भी खतरा कम नहीं हुआ है।
संक्रमण की हालत से बचें : सैनिटाजर के उपयोग की आदत भी कायम रहे। शारीरिक दूरी बनाई रखी जाएग। झुंड लगाकर वकील आपस में संक्रमण की हालत से बचें। पक्षकारों को भी दिशा-निर्देश का पालन करने प्रेरित किया जाए। पूर्व में कोविड से कई साथी खोए जा चुके हैं। इसलिए अब किसी वकील को कोविड संकट से न जूझना पड़े इस पर पूरा जोर है। कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन साहू व प्रदीप परसाई बाबा ने वकीलों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कमर कस ली है। वे स्वयं मास्क लेकर आते हैं और वितरण भी करते हैं। वकीलों को बचाव के तरीके बताने के लिए पुस्तकालय सचिव अमित कुमार साहू ने पूर्व की तरह फिर से अभियान चलाया है। वे इसके लिए काफी चर्चित रहे हैं।