जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। त्यौहारी सीजन के दौरान घर जाने वालों के लिए ट्रेन से अच्छा कोई साधन नहीं है। यही वजह है कि यात्री दीपावली और छठ पूजा पर गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन में आरक्षित टिकट पाने परेशान हैं। रेलवे ने इन यात्रियों की समस्या का समाधान करते हुए पहले से चल रही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए रेलवे न सिर्फ यात्रियों को आरक्षित सीट दे रहा है, बल्कि इसके बदले उनसे 15 से 30 प्रतिशत ज्यादा किराया वसूल रहा है। यही वजह है कि अधिकांश यात्री इन ट्रेनों की बजाय साधारण ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर कंफर्म होने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल रेलने ने इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए अपनी आय बढ़ाने पर जोर दिया है। खासतौर पर स्लीपर और थर्ड एसी कोच में सफर करने वाले ट्रेनों में लंबी वेटिंग की वजह से परेशान हो रहे हैं।
मजबूरी में ले रहे स्पेशल ट्रेनों की टिकट
रेलवे ने इस बार पहले से चल रही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने पर ज्यादा जोर नहीं दिया। जानकारों के मुताबिक ऐसा करके रेलवे साधारण किराया ही ले सकता है। हालांकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर ज्यादा जोर दिया, ताकि त्यौहारी सीजन में यात्रियों की परेशानी का समाधान कर रेलवे अपनी आय में भी इजाफा कर सके। इस बार दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे जबलपुर रेल मंडल की सीमा में लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है। इनमें आधा दर्जन ट्रेनें तो इस बार जबलपुर रेलवे स्टेशन से होकर ही गुजरेंगी।
कोरोना काल में वसूला स्पेशल किराया
ट्रेनों से मिलने वाले किराए से रेलवे की आय का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। कोरोना काल के दौरान लगे लाकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद था। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। रेलवे ने इस दौरान सभी ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया और अधिकांश ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से साधारण ट्रेन की बजाय स्पेशल ट्रेन का किराया वसूल किया। इस बार भी रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की राहत देते हुए अपनी आय बढ़ाने पर जोर दिया है। यही वजह है कि यात्री स्पेशल ट्रेन में सफर करने की बजाय साधारण ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर सफर कर रहे हैं।
रेलवे चला रहा यह स्पेशल ट्रेनें
- 0103-04 अहमदाबाद-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से शुरू
- 03281-82-पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से
- 01705-06-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन -27 अक्टूबर से
- 01043-44 एलटीटी-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन - 20 अक्टूबर से
- 01031-32 सीएसएमटी-मालदा स्पेशल ट्रेन- 19 अक्टूबर से
-01663-67 रानीकमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन- 21 अक्टूबर से
स्टेशन साधारण ट्रेन स्पेशल ट्रेन
1. जबलपुर से अहमदाबाद - स्लीपर-520, एसी 1385 - स्लीपर 615, एसी 1650
2. जबलपुर से दानापुर - स्लीपर- 385, एसी 1040 - स्लीपर 495, एसी 1340
3. जबलपुर से मंुबई - स्लीपर-480, एसी 1295 - स्लीपर 620, एसी 1670
4. जबलपुर से पटना - स्लीपर-385 , एसी1040 - स्लीपर 495, एसी 1340
5. जबलपुर से सिकंदराबाद - स्लीपर- 550, एसी 1435 - स्लीपर 690, एसी 1710
इनका कहना है
रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों में स्पेशल फेयर लिया जाता है। इस बार भी दीपावली और छठ पूजा पर कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत मिल सके और उनको आरक्षित टिकट मिले। राहुल श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पमरे