Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। गोरखपुर थाने में पुलिस ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया है यहां पर विभिन्न मामलों की शिकायत लेकर आने वालों के मामले निपटाने पर उन्हें उपहार दिया जाता है पुलिस ने इसके लिए एक नीति का कमरा बनाया हुआ है जहां पर लोगों को उपहार दिए जाते हैं इस कमरे का नाम नेकी का कमरा रखा गया है शिकायत करने के बाद समाधान होने पर उन्हें मनचाहा गिफ्ट दिया जाता है नेकी के कमरे में दैनिक उपयोग की सामग्री रखी गई है जो निम्न वर्ग के परिवारों को आवश्यक होती है यहां पर बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्गों तक के लिए सामग्री रखी गई है।
गोरखपुर थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने बताया कि यह पहल पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई है। अच्छा प्रतिफल मिल रहा है पुलिस कब है लोगों के बीच से खत्म करने के लिए उनसे दोस्तों जैसा व्यवहार किया जाता है ,ताकि वह आसानी से आकर अपनी बात कह सकें। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि थानों में आने के बाद व्यक्ति को डर नहीं होना चाहिए, बल्कि पुलिस की एक अच्छी मानवतावादी छवि उनके साथ जाए, इसी के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है।
'नेकी का कमरा' नाम से बनाए गए जन सहायता केंद्र में कॉपी और पुस्तक से लेकर चॉकलेट तक है. वहीं, लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल से लेकर चप्पल तक हर चीज गिफ्ट के तौर पर यहां आने वाले प्रार्थियों और उन के बच्चों को दी जा रही है। खास बात ये है कि यह सामान थाने में काम करने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों द्वारा ही एकत्रित किया जाता है।
दरअसल, इस थाने पर पदस्थ कर्मियों व अफसरों के परिवार में जब भी कोई शुभ कार्य संपन्न होता है, तो वे बाहर पार्टी न करके इस नेकी का कमरा के लिए समान लाते हैं। इस पहल के माध्यम से लोगों का पुलिस के प्रति नजरिया भी अच्छा होता जा रहा है।