नईदुनिया, जबलपुर। जबलपुर शहर में मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर आपराधिक घटनाओं ने सनसनी फैला दी। पनागर में कोयला व्यापारी के सूने घर में चोरी हुई, वहीं माढ़ोताल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
इसी दिन गोहलपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। पुलिस ने तीनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
पनागर थाना क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड निवासी कोयला व्यापारी संगीत जैन अपने व्यवसाय से जुड़े कार्यों के चलते सोमवार सुबह नरसिंहपुर जिले के करेली स्थित पैतृक निवास गए थे। उन्होंने घर में ताला लगाकर पूरा मकान बंद किया था। मंगलवार सुबह जब वे लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है।
भीतर प्रवेश करने पर पता चला कि एलसीडी टीवी गायब है। ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी भी चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माढ़ोताल थाना क्षेत्र में मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात चौकीदार जयराम यादव पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। सूरतलाई निवासी जयराम संस्कार निधि कॉलोनी में चौकीदारी करते हैं। आरोपी अमन पवार नामक युवक वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा।
मना करने पर उसने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक किसी नुकीली वस्तु से हमला कर जयराम को घायल कर दिया। जाते-जाते आरोपी ने चौकीदार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गोहलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चंडालभाटा निवासी आर्यन बाल्मीकि के पास उसका रिश्तेदार राज मलिक आया और आरोप लगाया कि उसने किसी युवक को मारा है। जब आर्यन ने आरोप से इनकार किया, तो राज भड़क गया और मारपीट पर उतर आया।
उसने पत्थर और मुक्कों से आर्यन पर हमला किया और फिर फरार हो गया। घायल युवक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है।