Indian Railway : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल की सीमा से रवाना होने वाली यात्री ट्रेनों के एसी कोच में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी है। इनमें नियमित चलने वाली ट्रेनों के अलावा सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब सफर के दौरान बेडरोल लेकर नहीं चलना होगा।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता मनीष पटेल ने बताया कि जबलपुर मंडल से शुरू होने वाली यात्री गाड़ियों जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन, महाकोशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस, जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन की दोनों दिशाओं में मंडल द्वारा की यह सुविधा बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही रीवा से चलकर सतना कटनी जबलपुर मार्ग से इतवारी नागपुर जाने वाली ट्रेन, रीवा से इंदौर और रीवा से रानी कमलापति स्टेशन चलने वाली ट्रेन में भी यह सुविधा जबलपुर मंडल द्वारा बहाल कर दी गई है। रेलवे द्वारा अब जल्दी ही गरीब रथ एक्सप्रेस सहित पांच अन्य स्पेशल यात्री गाड़ियों में भी यह सुविधा प्रारंभ की जाएगी।
डा. अरुण और डा. नवीन को शोध करने जर्मनी ने दिया पेटेंट : श्री राम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स और फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के प्रिंसीपल डा. अरुण पटेल और डा. नवीन शिववेदी को जर्मनी सरकार ने शोध कार्य करने के लिए पेटेंट दिया है। इनके शोध का विषय फॉर्मेसी विभाग के तहत "ए सिस्टम फॉर डेवलपिंग ए न्यूरोएक्टिव पॉलीहर्बल फॉर्मूलेशन " है। इनके शोध कार्य में अन्य विश्वविद्यालयों के विज्ञानियों ने भी सहयोग दिया गया। डा. अरुण पटेल ने बताया कि हमें शोध करने के लिए देवी अहिल्या बाई, इंदौर के साथ डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने सहयोग किया। श्रीराम ग्रुप, जबलपुर के चेयरमेन राजुल करसोलिया और वाइस चेयरमेन रामेंद्र करसोलिया ने उनकी इस उपलिब्ध पर उन्हें बधाई दी। प्रिंसिपल डा. अरुण पटेल, केएस पटेल के सुपुत्र हैं वहीं डा. नवीन शिववेदी, रामकिशोर शिववेदी के सुपुत्र हैं।