जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने एसी कोच के यात्रियों के लिए बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी आज से बेडरोल की सुविधा मिलेगी। जबलपुर रेल मंडल के मैकेनिकल विभाग ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। आज से जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस, दयोदय और गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में बेडरोल की सुविधा शुरू हो गई है। दरअसल रेलवे मंडल ने एक सप्ताह पूर्व ही ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू करने सभी जोन और मंडल को दिशा-निर्देश दे दिए थे। इसके तहत जबलपुर रेल मंडल की 27 ट्रेनों में से आज तीन दिनों में यह सुविधा शुरू हो गई है। जल्द ही मैकेनिकल विभाग शेष ट्रेनों में भी बारी-बारी से बेडरोल देने की सुविधा शुरू करेगी।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि कोरोना के दौरान रेल बोर्ड के निर्देश पर यह सुविधा बंद कर दी गई थी, विगत दिनों रेल बोर्ड द्वारा इस सुविधा को फिर शुरू किया जा रहा है। अभी पहले चरण में तीन गाड़ियों में बेडरोल दिए जाएंगे। हालांकि लगातार तैयारी की जा रही है कि अन्य ट्रेनों में भी इसे प्रभावी किया जाए। जल्द ही शेष ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
यह आती थी परेशानी : जबलपुर रेल मंडल से रवाना होने वाली ट्रेनों में लगभग 400 से ज्यादा एसी कोच हैं। इनमें सफर करने वाले यात्री को बेडरोल की सुविधा दी जानी है। इसके लिए लगभग 15 हजार से ज्यादा कंबल और 40 हजार से ज्यादा बेडरोल को साफ-सुथरा कम बांटने योग्य बना दिया गया है। यह बेडरोल मार्च 2020 से कमरे में बंद थे। इन्हें साफ करने के लिए मैकेनिकल विभाग ने अभी अस्थाई ठेका दिया है। जल्द ही स्थाई ठेका देने की प्रक्रिया शुरू होगी।