Indian Railway : जबलपुर में दो दिन में बिक गई पांच हजार जनरल टिकट, काउंटर पर बढ़ने लगी कतार
Indian Railway : रेलवे ने जनरल टिकट चालू की तो काउंटर पर टिकट लेने यात्रियों की भीड़ दिखने लगी।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 10 Mar 2022 06:45:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Mar 2022 06:45:22 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने का इंतजार कर रहे यात्रियों को रेलवे ने राहत दी। इसका असर अब दिखने लगा है। जबलपुर रेल मंडल ने अपनी सीमा में आने वाली कुल 27 ट्रेनों में से सात ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी। दरअसल कोरोना काल के लगभग दो साल बाद रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू की है। जबलपुर रेल मंडल की इन ट्रेनों में जनरल टिकट मिलने लगी। इस ट्रेनों में सवार होने वाले यात्री, प्लेटफार्म एक और छह पर बने जनरल टिकट काउंटर पर लंबी कतार में खड़े रहे। इस दौरान टिकट लेने वालों ने न तो शारीरिक दूरी का पालन किया और न ही मास्क लगाया। हालांकि रेलवे और आरपीएफ ने काउंटर के बाहर लगी कतार में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुबह से ही कई व्यवस्थाएं कर रखी थीं, लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से व्यवस्थाएं बिगड़ती रहीं।
ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा सोमवार से शुरू हो गई। पिछले दो दिनों के दौरान मंडल में पांच हजार से ज्यादा यात्रियों ने जनरल टिकट ली। लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अब रेलवे द्वारा नजदीक के स्टेशनों पर जाने के लिए अनारक्षित टिकट प्रदान करने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा। दरअसल रेलवे द्वारा जनरल टिकट की सुविधा शुरू की जा रही है। मंडल के सभी स्टेशनों के बुकिंग काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के ऑपरेटर द्वारा टिकट देने की सुविधा शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त यात्री रेलवे ऐप के माध्यम द्वारा अपने मोबाइल से भी टिकट बुक कर रहे हैं। दूसरे चरण में एक अप्रैल से 16 और 1 मई से 24 के बीच अन्य ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।