जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना काल के पूर्व जिन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा दी, उनमें फिर से यह सुविधा शुरू होगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल की ट्रेनों में सुविधा देने के लिए मंथन शुरू कर दिया है। पमरे की लगभग 55 ट्रेनों में लगने वाले जनरल कोच में यह सुविधा मिलेगी। इनमें जबलपुर मंडल की सबसे ज्यादा 27 ट्रेनें हैं। वहीं भोपाल मंडल की 16 और कोटा मंडल की 12 ट्रेनें हैं। इनमें लगभग 254 कोच जनरल के हैं,जिनमें जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी।
बदलेगा पीआरएस सिस्टम : पश्चिम मध्य रेलवे का कामर्शियल विभाग अपने जोन की 55 ट्रेनों में जनरल टिकट देने के लिए तीनों मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहा है। जानकारों के मुताबिक जनरल टिकट की सुविधा देने के लिए पहले पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव करना होगा। हालांकि यह बदलाव तभी संभव होगा, जब पमरे पूरी तरह से इस सुविधा को देने से जुड़े निर्णय और निर्देश तय कर लें। अभी इसमें तीन से चार दिन का भी वक्त लग सकता है।
रिजर्वेशन लेने वालों ने बढ़ाई मुश्किल : ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा देने से पहले उन यात्रियों की सुविधा और परेशानी देख रहा है, जिन्होंने चार माह पूर्व ही जनरल कोच में रिजर्वेशन करा लिया। यदि कोचों में जनरल टिकट पर सफर करने की सुविधा दे दी जाती है तो पहले से जिन यात्री ने इसमें आरक्षण लिया है। उनका क्या होगा। रेलवे उन्हें रिफंड वापस करेगा या फिर उन्हें टिकट में मिली सीट नंबर पर बैठकर सफर करने की अनुमति होगी। अभी दोनों ही विकल्प पर अध्ययन किया जा रहा है।
अभी यह है हालात :
- जबलपुर की गोंडवाना, सोमनाथ, अमरावती, ओवरनाइट, राजकोट, दयोदय ट्रेन में अभी जनरल टिकट की सुविधा नहीं है।
- पमरे यदि इन ट्रेनों में सुविधा देता है तो उसे पहले इनके जनरल कोच में आरक्षण ले चुके यात्री की सुविधा का ध्यान देना होगा।
- अभी अधिकांश ट्रेनों में पास की भी सुविधा नहीं है। इस सुविधा को भी चालू करना होगा।
- जनरल कोच कई ट्रेनों से हटा दिए हैं, फिर से ट्रेनों में लगाने होंगे।
एक नजर में
- जबलपुर मंडल की 27 ट्रेनों में 128 जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।
- भोपाल मंडल की 16 ट्रेनों में 71 जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।
- कोटा मंडल की 12 ट्रेनों में 55 जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।