Indian Railway News: घोषणा कर दी, लेकिन कब चलेगी रीवा-पुणे ट्रेन… रायपुर इंटरसिटी भी टर्मिनल के फेर में फंसी
Indian Railway News: इन दो ट्रेनों के साथ रेलवे ने ग्वालियर-बेंगलुरु के मध्य भी ट्रेन के संचालन की घोषणा की थी जो कि शुरू हो गई है। इसे जबलपुर में एक कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मोहन यादव ऑनलाइन जुड़कर हरी झंडी दिखा चुके हैं।
Publish Date: Sat, 05 Jul 2025 01:02:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Jul 2025 01:02:00 PM (IST)
HighLights
- तीनों ट्रेनों को एक साथ चलाने की हुई थी घोषणा
- जिसकी ज्यादा मांग, उसी का अधिक इंतजार
- अधिकारियों से जल्द फैसला लेने की अपील
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर, Indian Railway News: महाकौशल-विंध्य अंचल को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से बेहतर रेल कनेक्टिविटी देने के लिए दो ट्रेनों की घोषणा हुई थी। इसमें रीवा-पुणे ट्रेन के लिए पश्चिम मध्य रेल ने रैक तैयार कर लिया है, लेकिन आरंभ करने की तिथि अभी तक रेलवे बोर्ड से तय नहीं हो सकी है।
वहीं जबलपुर से रायपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन टर्मिनल की समस्या में फंस गई है। इस ट्रेन के टर्मिनल में परिवर्तन को रेलवे बोर्ड से अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हो सकी है।
जिसकी ज्यादा मांग, उसी का अधिक इंतजार
- जबलपुर से रायपुर ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसे पूरा करने के लिए रेलवे ने नैनपुर-गोंदिया के रास्ते इंटरसिटी ट्रेन को स्वीकृति दी है। इस ट्रेन को मदन महल से रायपुर के बीच चलाने की घोषणा की गई है।
मदन महल स्टेशन में अभी पुनर्विकास कार्य किए जा रहे हैं। स्टेशन ट्रेन के संचालन के लिए टर्मिनल के रूप में कार्य करने लायक समस्त सुविधाओं से अभी युक्त नहीं है।
ऐसे में ट्रेन को जबलपुर स्टेशन से चलाने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से चाही गई है। उसके साथ ही ट्रेन की समय-सारिणी में भी कुछ संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं। इस प्रस्ताव को लगभग एक महीने होने को आए हैं, लेकिन रेलवे बोर्ड से मामले में कोई नई सूचना जारी नहीं की गई है।
मध्य प्रदेश के लिए घोषित की गई तीन ट्रेनों में यात्रियों को सबसे ज्यादा जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन का ही इंतजार था। अब उसी का संचालन शुरू करने में सबसे अधिक समय लग रहा है। एक ट्रेन जिसमें नहीं मिलती जगह
जबलपुर से रायपुर के बीच अभी एक मात्र अमरकंटक एक्सप्रेस संचालित होती है। इस ट्रेन में आसानी से कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। यह ट्रेन अपेक्षाकृत लंबा रास्ता तय करती है। इस कारण समय और किराया भी ज्यादा लगाता है।
नैनपुर-गोंदिया के रास्ते रायपुर की दूरी कम है। इस कारण किराया कम लगने से यात्रियों को लाभ होगा। इंटरसिटी के माध्यम से बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव जैसे शहरों के साथ जबलपुर का नियमित रेल संपर्क स्थापित हो जाएगा। इन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में यात्री जबलपुर तक आवाजाही करते हैं।
रीवा-पुणे साप्ताहिक ट्रेन के कोच चिह्नित: रीवा-पुणे ट्रेन सप्ताह में एक दिन संचालित होनी है। यह ट्रेन जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया-नागपुर-भुसावल होकर पुणे जाएगी। इस ट्रेन का रैक तैयार करने के लिए पश्चिम मध्य रेल ने कोच चिह्नित कर लिए हैं। रेलवे बोर्ड से तिथि निर्धारित होते ही ट्रेन को आरंभ कर दिया जाएगा।
वहीं, जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए पर्याप्त संख्या में कोच उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए रेलवे बोर्ड से नए कोच भी मिलने हैं।