जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने इन दिनों यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। कभी पटरी मरम्मत के नाम पर तो कभी ओएचई टूटने या अन्य दुर्घटनाओं की वजह से ट्रेनों के पहिए थम रहे हैं। कभी भी ट्रेनों को रद कर दिया जाता है और कभी भी रूट बदल दिया जाता है। यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है, जबकि रेलवे ने सुविधाओं में पहले ही कटौती कर रखी है।
ट्रेनों के रद करने और मार्ग बदलने से यात्री पहले ही परेशान था और ओएचई टूट जाने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। जबलपुर से नरसिंहपुर के बीच आने वाले करकबेल स्टेशन के पास ओएचई (विद्युत लाइन) टूट जाने से जबलपुर से इटारसी से बीच एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के पहिए थम गए। घटना दोपहर लगभग 12.58 बजे की है। ओएचई टूटने के बाद ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया गया। इधर रेलवे कंट्रोल को खबर लगते ही रेलवे विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लंबी जद्दोजहद के बाद ओएचई को जोड़ा गया। इस काम में लगभग दो से तीन घंटे का समय लग गया। हालांकि रेलवे ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि ओएचई किन कारणों से टूटी। सूत्रों के मुताबिक इंजन में लगे एंटीना के फंसने से ओएचई टूटी।
पहले ब्लाक, फिर ओएचई टूटी : करकबेल से श्रीधाम रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे द्वारा रेल अंडरब्रिज में गर्डर बदलने का काम चल रहा था। इसके लिए रेलवे ने पहले ही दो घंटे का ब्लाक ले रखा था। गर्डर बिछाने का काम पूरा ही हुआ था कि अचानक डाउन ट्रैक के ऊपर ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूट गया। इसकी सूचना विद्युत और मैकेनिकल विभाग को दी गई। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से विशेष वैन तार को जोड़ने के लिए रवाना की गई। वहीं अप ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। दोपहर करीब 2 बजे पहुंची रेल वैन के जरिए कर्मचारियों ने ओएचई तार को जोड़ने का काम शुरू किया। इसमें करीब ढाई घंटे का वक्त लग गया। डाउन ट्रैक पर हुई इस घटना के कारण करकबेल के पहले बेलखेड़ा, घाटपिंडरई, नरसिंहपुर, करेली, पिपरिया आदि स्टेशनों पर जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के पहिये थमे रहे।
- सोमनाथ-जबलपुर, समय दोपहर 1.25, आई शाम 5.40 बजे
- महानगरी सुपरफास्ट, समय दोपहर 3.50, आई शाम 7 बजे
- संघमित्रा एक्सप्रेस, समय शाम 5.10, आई शाम 7.15 बजे
- हावड़ा एक्सप्रेस, समय रात 7.20, आई रात 8.45 बजे