Indian Railways News: रेलवे के पेंट्रीकार में मिली घटिया खाद्य सामग्री, नमूने जांच के लिए भेजा गया सेंपल, पढ़ें बड़ी खबर
Indian Railways News: आपने अक्सर रेलवे में खाने को लेकर विवाद भरी खबरें सुनी होंगी या देखी होंगी। कुछ ऐसा ही पवन एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के निरीक्षण के दौरान देखने को मिला है। जांच करके नमूने को भोपाल भेज दिया गया है।
Publish Date: Sat, 12 Jul 2025 12:31:12 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Jul 2025 12:31:12 PM (IST)
पेंट्रीकार में मिली घटिया खाद्य सामग्रीHighLights
- रेलवे के पेंट्रीकार में मिली घटिया खाद्य सामग्री।
- जांच के लिए नमूने को भोपाल भेजा गया है ।
- पवन एक्सप्रेस में पेंट्रीकार का किया गया निरीक्षण ।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। आए दिन पेंट्रीकार में मिलने वाले खानों का वीडियो वायरल होता रहता है। कभी बाथरूम में चाय बनाने का वीडियो वायरल होता है, तो कभी खाने का पैसा ज्यादा मांगने को लेकर वीडियो बन जाता है। कई बार यात्रियों की यह शिकायत रहती है कि उनसे पैसे तो ज्यादा ले लिए गए लेकिन गुणवत्ता युक्त खाना उनको नहीं दिया गया।
जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर शुक्रवार को स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा पवन एक्सप्रेस (ट्रेन क्रमांक 11062) की पेंट्रीकार की जांच की गई। जांच के दौरान पेंट्रीकार में गंदगी पाई गई और यात्रियों को परोसे जा रहे समोसे एवं शीतल पेयों की गुणवत्ता संदिग्ध मिली। खाद्य सामग्री को अनियमित तरीके से संग्रहित किया गया था।
भोपाल भेजा गया नमूना
जांच टीम ने कोल्ड ड्रिंक के पैकेज्ड नमूने जब्त कर उन्हें परीक्षण हेतु भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेज दिया है। जांच के दौरान कई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए, जिनसे कुल 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। पिपरिया में आयोजित कैंप कोर्ट में 250 लंबित मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें कुल 2 लाख 16 हजार 500 रुपये का अर्थदंड जमा कराया गया।