जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से अंबिकापुर के लिए चलने वाली एकमात्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 24 जून यानी शुक्रवार से रद्द की गई है, जो 9 जुलाई तक रद्द रहेगी।
रेलवे ने ट्रेन को रद्द करने की वजह पटरियों की मरम्मत का काम किया जाना बताया है। दिक्कत यह है कि यह ट्रेन पिछले कई महीनों से कई बार रद्द की जा चुकी है, जिससे यात्रियों में नाराजगी है। जबलपुर से अंबिकापुर जाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन है। इसके ना चलने से यात्रियों को सड़क के रास्ते जाना पड़ता है, जो काफी लंबा और महंगा साबित होता है।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा पश्चिम मध्य रेल की चार जोड़ी रेलगाड़ियों को पूर्व में निरस्त किया था, अब ये रेलगाड़ियां शुक्रवार यानी 25 जून से लेकर 9 जुलाई तक की अवधि के लिए भी निरस्त रहेंगी।
वहीं रेलवे ने 25 जून से 9 जुलाई तक ट्रेन18236/18235 भोपाल-बिलासपुर को रद कर दिया है। वहीं 24 जून से 8 जुलाई तक ट्रेन 18247 बिलासपुर-रीवा रद रहेगी तो 25 जून से 9 जुलाई तक ट्रेन 18248 रीवा-बिलासपुर रद की गई है।
यह भी रद
-.ट्रेन 11265 जबलपुर-अंबिकापुर 8 जुलाई तक रद
- ट्रेन 11266 अंबिकापुर-जबलपुर 9 जुलाई तक रद
- ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी 6 जुलाई तक रद
- ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति 7 जुलाई को रद
मंगलवार से जनशताब्दी में दो अतिरिक्त कोच लगेंगे-
जबलपुर से रानीकमलापति स्टेशन जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ाई है। 12061/12062 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के दो अतिरिक्त कोच लगाए हैं। इन कोचों को 28 जून यानी मंगलवार से लगाया है। गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में 29 जून से लगेंगे। इन कोचों के लगने से ट्रेन में 204 यात्रियों की वेटिंग क्लीयर होगी।