Jabalpur Weather : बिगड़ा मौसम का मिजाज, जमकर बरसे बादल
Jabalpur Weather : सुबह से रही ठंडक, तापमान 27 डिग्री पर आया, गरज-चमक के साथ हुई वर्षा ...और पढ़ें
By Dheeraj BajpaihEdited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Thu, 04 May 2023 09:25:51 AM (IST)Updated Date: Thu, 04 May 2023 04:07:26 PM (IST)

Jabalpur Weather : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मौसम का रुख गर्म हवाओं की जगह ठंडी हवाओं ने ले लिया है। गुरुवार की शाम बजे जमकर बादल बरस पड़े। आसमान पर घने बादल की चादर और बूंदाबादी, जुलाई माह की याद दिला दी। बुधवार को भी शहर का नजारा खुशमिजाज रहा। सुबह से ही ठंडक रही तो सुबह लगभग दस बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। दोपहर हुई तो आसमान पर काले बादल गहराने लगे। हवा ने भी गति पकड़ी, लेकिन समय रहते शांत हो गई। मौसम मंगलवार की तरह तेज बारिश और आंधी का नहीं रहा, लेकिन गर्मी से राहत ने लोगों को सुकून दिया। अधिकतम तापमान 30 डिग्री से कम हो गया। मई माह में पहली बार अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर आकर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पर आ गया है। मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दो दिनों में बारिश हो सकती है।
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के प्रभारी अधिकारी बीजू जॉन जैकब ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं तेज हवा भी हो सकती है। दरअसल उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। दक्षिण पश्चिमी मध्यप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक ट्रक बना हुआ है। इसी तरह अन्य पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय है।
मौसम का पूर्वानुमान
दिन - अधिकतम - न्यूनतम
05 मई - 30.0 -20.0
06 मई - 31.0 -21.0
कटनी
05 मई - 30.0 -21.3
06 मई - 31.2 -22.9
मंडला
05 मई - 29.0 -20.0
06 मई - 30.0 -20.0