नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में फूड डिलेवरी ब्वाय की दर्दनाक मौत हो गई। कंचनपुर निवासी लकी विश्वकर्मा (30) खाद्य आपूर्ति संस्था स्विगी के लिए फूड डिलेवर करता था। वह रविवार को कंपनी का काम समाप्त करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। देर रात को अधारताल के महात्मा गांधी ग्रामीण विकास संस्थान के पास पहुंचा था। तभी कंचनपुर मार्ग की ओर जा रहे हाइवा ने युवक की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर के साथ ही मोटरसाइकिल सहित युवक हाइवा के आगे के भाग में फंस गया। हाइवा का चालक लगभग पांच सौ मीटर तक युवक को घसीटता (Jabalpur Accident) ले गया। जिससे युवक को गंभीर चोट आयी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकल सवार और हाइवा दोनों कंचनपुर की ओर जा रहे थे। हाइवा खाली था और तेज गति से चल रहा था। उसके चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने जा रहे मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद वह रूका नहीं। वाहन की गति और बढ़ा दिया। उसने घटनास्थल के कुछ आगे जाकर वाहन रोका और उतरकर भाग गया। मोटरसाइकिल सवार युवक के हाइवा के सामने फंसने और चालक के तेज गति से वाहन कुछ दूर तक चलाने के कारण वह गंभीर रूप घायल हुआ। उसकी मौत हुई।
दुर्घटना के बाद जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक की हालत देखकर सिहर उठे। हाइवा की टक्कर में मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई थी। हाइवा में फंसकर दूर तक घसीटे जाने के कारण युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया था। कुछ ही देर पर पुलिस और युवक के स्वजन मौके पर पहुंच गए। युवक के शव की स्थिति देखकर स्वजन चीख उठे। शव को मेडिकल अस्पताल भेजा गया। जहां, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया है। फरार हाइवा चालक की तलाश की जा रही है।