MP Crime News: बैंक डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, झारखंड भागे पांच डकैतों की तलाश जारी
खितौला (सिहोरा) स्थित इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मुख्य सरगना रईस लोधी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डकैतों ने वारदात से पहले और बाद में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया, ताकि ट्रैक न हो सकें।
Publish Date: Sun, 17 Aug 2025 11:36:03 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Aug 2025 11:36:03 PM (IST)
बैंक डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। खितौला (सिहोरा) स्थित इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मुख्य सरगना रईस लोधी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 1.83 लाख रुपये नकद, एक देसी कट्टा, चार कारतूस, दो बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
हालांकि, बैंक से 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5.08 लाख रुपये नकद लूटने वाले पांच डकैत अभी भी फरार हैं। पुलिस ने उनके झारखंड लौटने की पुष्टि की है और गिरफ्तारी के लिए टीम वहां भेजी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
रईस लोधी (मुख्य सरगना), निवासी पाटन उड़ना
सोनू बर्मन, निवासी इन्द्राना
हेमराज सिंह, निवासी पाटन उड़ना
विकास चक्रवर्ती, निवासी दमोह
कैसे हुई डकैती
11 अगस्त की सुबह पांच हथियारबंद डकैत हेलमेट और नकाब पहनकर बैंक में घुसे। कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर दिया और ऑपरेशन मैनेजर से लॉकर खुलवाकर सोना व नकदी लूट ली। इसके बाद सभी अलग-अलग दिशाओं की ट्रेन में बैठकर फरार हो गए।