जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। थाना गोहलपुर में क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलतेे दो पक्षों के बीच मारपीट और चाकूबाजी हुई। शुक्रवार की रात करीब तीन बजे अतुल कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी शांतिनगर कविता अगरबत्ती के पास ने बताया कि वह रात लगभग 2.30 बजे वह अपने दोस्त साहिल चौधरी, विशाल चौधरी, किशोर प्रजापति के साथ खडा था तभी मोहल्ले के सुनील ,नीलू, बेटू और अमर आये जिनका विशाल चौधरी से पुराना विवाद है उसी विवाद को लेकर चारों एक राय होकर विशाल चोैधरी के साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो चारों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, सुनील चौधरी ने चाकू से हमला कर उसके दाहिने गाल एवं अमर चौधरी ने किसी चीज से हमला कर विशाल को गले में चोट पहुंचा दी। वहीं किशोर को बाए पैर में चोट आई। मारपीट मे साहिल चौधरी के मुंह में भी चोट आयी है। मोहल्ले के अन्य लोगों के आने से चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
डंडे से किया हमला: थाना चरगवा में शुक्रवार की सुवह लगभग 11.15 बजे भैयालाल यादव निवासी ग्राम मिरगा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि भानूप्रताप पटैल के मकान के सामने उसके मामा के लड़के राजेश उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मिरगा से पुरानी रजिश पर सचिन यादव तथा संजय चक्रवर्ती गाली गलौज करके झूमाझपटी कर रहे थे। तभी वहां मोना यादव, मंगो बाई यादव तीनों बीच बचाव करने लगे तो सचिन यादव एवं संजय ने डंडे से हमला कर से तीनों के सिर, चेहरे में चोट पहुंचा दी तथा दोनो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।