जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मदनमहल थाना क्षेत्र में बात करने के लिए मोबाइल नहीं देने की बात पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि महानद्दा निवासी मुकेश काछी प्लंबर का काम करता है। रात लगभग आठ बजे वह पैदल मोहन साहू के घर काम की मजदूरी लेने गया था। जैसे ही खालसा कॉलेज के पास तालाब के समीप पहुंचा, तभी मांडवा बस्ती का कल्लू आया और बोला अपना मोबाइल दो बात करना है। जब मुकेश ने इन्कार किया, तो आरोपित ने उसपर चाकू से हमला कर दिया।
टक्कर के बाद हमला : पाटन थाना क्षेत्र में बरोदा छेड़ी निवासी रिंकू गोंड स्कूली छात्र है। 15 मार्च की शाम लगभग पांच बजे वह अपने साथी दुर्गेश के साथ मेला देखने पवई धाम अमरपुर आया था। मंदिर में पूजा करने के बाद दुर्गेश के साथ मेला घूम रहा था। घूमते समय एक युवक उससे टकराया और गालीगलौज करने लगा। उसने विरोध किया, तो हाथ में पहने हुए कड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाईवा में की तोड़फोड़ : पाटन थाना क्षेत्र में मादा पाटन निवासी अजय सिंह ठाकुर तिराहा पर रेत के अवैध निकासी रोकने के लिए रेत नाके पर नौकरी करता है। रेत नाका आराध्य ग्रुप वालों का है। 15 मार्च की रात लगभग 11.30 बजे वह रेत नाका में था। उसी समय रामेश्वर साहू का हाईवा महुआखेड़ा खदान से रेत लेकर नाके पर रॉयल्टी कटवाने आ रहा था। जैसे ही हाईवा को ड्राइवर सरजू नाके के पास लेकर आया, तभी थाना गांव का मोंटी यादव, सर्वेश पटेल, संजेश यादव लाठी लेकर आए और हाईवा के सामने खड़े होकर रोक लिया। ड्राइवर सरजू को गालीगलौज कर तीनों ने हाईवा के सामने के कांच में लाठी मारकर तोड़ दिया। वहीं सरजू वहां से हाईवा छोड़कर भागा।