जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पेट्रोल पंप कर्मचारी व ग्राहक से कटंगी में मोबाइल, नकदी लूटकर भागने वाले चार लुटेरों का पुलिस पता लगा रही है। कटंगी पुलिस ने बताया कि कुसली कटंगी स्थित पेट्रोल पंप पर चाकघाट रीवा निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा मैनेजर है। सोमवार रात उन्होंने 55 सौ रुपये पंप कर्मचारी मनोज बर्मन को दिए थे। घटना के समय दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरे पंप परिसर में घुसे और मनोज के हाथ से 55 सौ रुपये लूट लिया। दो लुटेरों ने रकम लूूटी तथा दो मोटरसाइकिल लिए खड़े थे।
नकदी लूटकर भागते समय पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे मुन्ना श्रीपाल का मोबाइल छीन लिया। चारों लुटेरे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दमोह की तरफ भाग गए। इधर, इमलीपुरा गोरखपुर निवासी प्रापर्टी डीलर वीरेंद्र सिंह राजपूत 41 वर्ष ने मदनमहल में लूट की रिपोर्ट लिखाई है। उन्होेंने बताया कि पत्नी सपना व दो बच्चों को लेकर वे मोटरसाइकिल से गोरखपुर जा रहे थे। छोटी लाइन फाटक के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनकी पत्नी के हाथ से पर्स छीन लिया और भाग गए। पर्स में मोबाइल, नकदी समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। दोनों मामलों में लूट की एफआइआर दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
विक्टोरिया अस्पताल में वकीलों ने किया हंगामा: दिव्यांग बोर्ड के कामकाज से नाराज वकीलों ने विक्टोरिया अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के विरोध में नारे लगाए। बताया जाता है कि इस दौरान वकीलों की स्वास्थ्य अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। बताया जाता है कि सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने दिव्यांग बोर्ड के कामकाज में कड़ाई कर दी है। पूरी प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण सिविल सर्जन की निगरानी में निपटाए जा रहे हैं। व्यवस्था आनलाइन होने के कारण दिव्यांग बोर्ड की व्यवस्थाएं प्रभावित हुई है। आवेदकों को समय पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं।