जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। महिला समूह बनाकर लोन दिया और उसका तीन प्रतिशत के हिसाब से रुपये वसूले गए। रुपये पूरे चुकाने के बाद भी आरोपित सूदखोर महिला ने धमकाते हुए और रुपये की मांग की, लेकिन जब रुपये देने से इन्कार किया, तो महिला ने उनके पास लाखों रुपये चुकाने का नोटिस भेज दिया। नोटिस के बारे में जब जानकारी मांगी, तो महिला ने मारपीट की। यह आरोप लगाते हुए बड़ी उखरी निवासी शर्मिला केवट, लता कोल और अन्य महिलाओं ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर शिकायत की है। मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
कोरे चेक और स्टांप में कराए हस्ताक्षर : बड़ी उखरी निवासी शर्मिला केवट, लता कोल और अन्य पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह सभी घरों में काम कर अपना जीवन यापन करती हैं। कुछ साल पहले उनके घर के पास रहने वाली रश्मि से परिचय हुआ था। रश्मि ने उन्हें बताया कि त्रिमूर्ति नगर में रहने वाली एक महिला 10 हजार रुपये का लोन देती है। इसके लिए महिला समूह की आवश्यक्ता होती है। वह तीन प्रतिशत के हिसाब से ब्याज और मूल लेती है, जिसके बाद जल्द ही लोन चुक भी जाता है। रश्मि की बातों में आकर बड़ी उखरी क्षेत्र की महिलाओं ने सूदखोर महिला से संपर्क किया। जिसने महिलाओं के समूह बनाकर सभी को 10-10 हजार रुपये दे दिए। इसके एवज में एक कोरा चेक और स्टांप लिया था। सभी महिलाओं ने हर माह लोन की रकम को ब्याज के साथ चुकाया। लोन जब पूरा चुक गया, तो सूदखोर महिला और रुपये की मांग करने लगी। उन्होंने जब विरोध किया, तो आरोपित महिला ने चेक बाउंस कराकर एक लाख रुपये चुकाने का नोटिस भेज दिया। इसके पहले सूदखोर महिला ने लता को दो लाख रुपये चुकाने का नोटिस भेजा था। जिससे वह सभी प्रताड़ित है। एक लाख रुपये का नोटिस आने पर शर्मिला ने सूदखोर महिला से संपर्क किया और बताया कि घरों में झाड़ू पौछा का काम करके वह अपना जीवन यापन जैसे तैसे कर रहे हैं और इतने रुपये कहां से चुकाएंगे। तो महिला ने विवाद करते हुए मारपीट कर दी।
Posted By: Brajesh Shukla
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Jabalpur News in Hindi
- #Crime News
- #Jabalpur Latest News
- #Jabalpur Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #महाकोशल के समाचार