जबलपुर : रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ी
रेलवे ने रानी कमलापति अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Tue, 14 Dec 2021 06:45:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Dec 2021 06:45:29 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही बेहतर सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जाता है। पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन यथावत रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
बढ़ी हुई अवधि की जानकारी :
- गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) 6 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) 9 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल को दिनांक 30 दिसम्बर 2021 तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्टेशन को दिनांक 2 जनवरी 2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसे 31 मार्च 2022 और 03 अप्रैल 2022 तक बढ़ाया गया है।
निर्देशों का पालन करना जरूरी :
यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कृपया पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। नियम का पालन ना करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे नियम अनुसार कार्रवाई करेगा। सफर के दौरान मास्क लगाना है।