जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दमोहनाका-रानीताल-मदनमहल फ्लाईओवर के निर्माण को गति देने के लिए पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की मौजूदगी में जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों की आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में रेलवे से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से विमर्श किया गया। साथ ही उनके शीघ्र निराकरण पर सहमति बनी।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आग्रह पर महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल द्वारा बुलाई गई इस बैठक में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे ने फ्लाईओवर के निर्माण में रेलवे की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को फ्लाईओवर के निर्माण से जुड़े सभी मुद्दों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से यात्रियों को आवागमन में सुविधा के लिए मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक तीन एवं स्नेहनगर में रेलवे की भूमि पर रैम्प निर्माण की अनुमति प्रदान करने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर बताया गया कि रेलवे द्वारा मदनमहल रेलवे पर केवल स्टे ब्रिज के निर्माण को पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है। बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, मुख्य अभियंता लोक निर्माण एससी वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण गोपाल गुप्ता, अपर महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल शोमन चौधरी, चीफ ब्रिज इंजीनियर ओपी तवर, सीपीडी एसएस कालरा तथा अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।
41 रेल कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त: पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में मंगलवार को 41 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के मार्गदर्शन में अपर मंडल रेल प्रंबधक दीपक कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार इस माह सेवानिवृृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का निपटारा एचआरएमएस माड्यूल सेे किया गया।
इस माह सेवानिवृत्त कर्मचारियों केे अंतिम निपटारा राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर वरि मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरि मंडल वित्त प्रंबंधक अभिराम खरे, सहायक कार्मिक अधिकारी अरविन्द पांडे और सहायक मंडल वित्त प्रबंधक एसएस तोमर के अलावा कार्मिक एवं लेखा विभाग के कर्मचारी का सहयोग रहा। जबलपुर मंडल से सेवानिवृृत्त हो रहे समस्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की।