जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पितृपक्ष में हर साल जबलपुर से गया जाने वालों को ट्रेन में भीड़ और लंबी वेडिंग का सामना करना पड़ता है। इस बार रेलवे ने थोड़ी राहत देते हुए जबलपुर-गया के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई, लेकिन सिर्फ तीन बार के लिए। बुधवार को इस ट्रेन का आखिरी फेरा जबलपुर से रवाना हुआ। बुधवार रात लगभग पौने आठ बजे ट्रेन जबलपुर से गया के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में न तो स्लीपर कोच में सीट थी और न ही एसी कोच में। हाल यह था कि ट्रेन के स्लीपर कोच में लगभग चार सौ से अधिक वेटिंग थी तो वहीं एसी कोच में भी 30 से अधिक वेटिंग रही।
पितृ पक्ष खत्म होने में अभी समय है, लेकिन अब जबलपुर से गया जाने के लिए सिर्फ एक ही नियमित ट्रेन है, वो भी जबलपुर की बजाए मुंबई से हावड़ा के बीच चलती है। इस ट्रेन में भी लंबी वेटिंग की वजह से गया जाने वाले यात्रियों को सीट मिलना मुश्किल है।
गया से 25 को चलेगी जबलपुर स्पेशल
जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर से गया के बीच ट्रेन संख्या 01709 चलाई। यह ट्रेन 11, 16 और 21 सितंबर को चली। यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से रात 7.45 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन सिहोरा रोड से होते हुए कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गया से जबलपुर के लिए 25 सितंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह सवा चार बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।
अब यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
- जबलपुर से गया जाने 21 तक चली स्पेशल ट्रेन
- अब यात्रियों को मुंबई-हावड़ा में वेटिंग टिकट लेकर करना होगा सफर
- यात्रियों को गया जाने के लिए अब निजी वाहनों के अलावा नहीं कोई विकल्प
- यात्रियों ने की दो फेरे ट्रेन के और चलाने की मांग