नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में आईटीआई के पास रहने वाले अरूण दुबे (40) की 15 मई को आग से जलने से मौत हो गई थी। मामले की जांच में पुलिस के हाथ उसका सुसाइड नोट लगा। जिसमें पता चला कि अरूण से उसकी पत्नी एवं ससुराल वाले 20 लाख रुपये मांग रहे थे।
उसके पास उतने रुपये का प्रबंध नहीं था। इसके बाद की गई जांच में पता चला कि पत्नी और ससुराल वाले रुपये जल्दी लाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। जिससे वह परेशान हो गया।
घर पर अपने ऊपर केरोसिन तेल उड़ेल लिया और आग लगा लिया। उसकी मौत हो गई। मामले में उसकी पत्नी प्रिया केसरवानी सहित प्रिया के भाई राकेश केशरवानी, दिनेश केशरवानी, सौरभ केशरवानी, उनकी मां रेखा और जगदीश सोनी के विरूद्ध प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस को जांच में पता चला कि अरूण मूलत: हनुमानताल के खटीक मोहल्ला का निवासी था। आईटीआई के पास रहने वाली प्रिया केसरवानी के साथ विवाह के बाद, दोनों माढ़ोताल में एक किराए के घर में रहने लगे थे। जहां, विवाद और प्रताड़ना के बाद उसने आत्महत्या कर लिया था।
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर उसकी पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद मामले की सच्चाई सामने आ सकीं। पुलिस ने आरोपित पत्नी प्रिया, उसके भाई राकेश, दिनेश, सौरभ के साथ ही हनुमानताल निवासी जगदीश सोनी को गिरफ्तार किया है।