जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। राजस्व प्रकरणों से जुड़े प्रकरणों को समाधान करने के लिए इन दिनों जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा लगातार जबलपुर जिले की तहसीलों का दौरा कर यहां तैनात राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी प्रकरणों के समाधान का तय लक्ष्य पूरा होने में देरी हो रही है। यही वजह है कि इस अभियान में प्रदेशभर में जबलपुर की स्थिति सभी जिलों में 45 वें नंबर से भी नीचे है।
अभियानों की समीक्षा की : कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आधारताल, गोरखपुर और रांझी में राजस्व शुद्धिकरण अभियान सहित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने तहसील कार्यालय में राजस्व अधिकारियों की बैठक कर नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के अविवादित प्रकरणों का तय समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि आम आदमी के बीच राजस्व विभाग की छवि बेहतर हो इसके लिए जरूरी है कि राजस्व से संबंधित उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण हो। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर विमलेश सिंह के अलावा शहर के तीनों राजस्व अनुभाग आधारताल, रांझी एवं गोरखपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने बैठक में तीनों तहसीलों के राजस्व संबंधी कामकाज की पटवारी हल्का वार समीक्षा की। उन्होंने राजस्व शुद्धिकरण अभियान से लेकर नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के अविवादित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुये इसमें जल्दी ही सुधार लाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।
ग्रामीण क्षेत्र की प्रगति को बेहतर बताया : कलेक्टर ने बैठक में शुद्धिकरण अभियान और राजस्व प्रकरणों के निराकरण में शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र की प्रगति को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की कम प्रगति के कारण जिले की ओरऑल परफार्मेंस भी प्रभावित हो रही है। श्री शर्मा ने शहर में पदस्थ राजस्व अधिकारियों से कहा कि यदि उन्हें यहा रहना है तो काम करना होगा, परफोर्मेंस में तेजी से सुधार लाना होगा।
रीडरों को नोटिस जारी करने के निर्देश : कलेक्टर ने बैठक में एसडीएम एवं तहसीलदारों को उनके न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदारों से कहा कि वे रीडर के भरोसे अपनी कोर्ट न चलाएं बल्कि दर्ज प्रकरणों में एक-दो सुनवाई के बाद आदेश पारित कर उनका निराकरण करें। श्री शर्मा ने बैठक में तीनों तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट में लंबित प्रकरणों का ब्यौरा लिया तथा एसडीएम आधारताल, रांझी एवं गोरखपुर की कोर्ट में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों को देखते हुये तीनों कोर्ट के रीडरों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
फसल बीमा प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी : कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं उपसंचालक कृषि एसके निगम ने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कंपनी के जिला प्रतिनिधि सौरभ जैन एवं सभी ब्लाक प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कंपनी के प्रतिनिधियों को फसल बीमा के लाभ से कृषकों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।