नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर (Jabalpur News)। कटंगी-पाटन बाइपास पर आईपीएल किक्रेट दौरान चल रहे सट्टे(IPL Satta) के एक अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। मौके से तीन सटोरिये को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बाइपास पर कटंगी लिंक मार्ग पर हुकुमचंद पटेल के निवास स्थान पर आईपीएल सट्टा चलने की सूचना मिली थी।
बुधवार की रात को पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। जहां, पर तीन युवक बैठे थे। वे फोन पर लगातार बातचीत कर रहे थे। गुजरात और राजस्थान के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच में सट्टा लिख रहे थे।
मौके पर सट्टा लिखने के लिए उपयोग किए जा रहे आठ मोबाइल फोन, एक लैपटाप और नकद 33 हजार 500 रुपये मिले है, जिसे जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कोतवाली दरहाई सराफा निवासी आनंद जैन, बड़ा फुहारा तिलक भूमि तलैया निवासी निखिल जैन एवं राकेश जैन हैं।
सट्टा खिलाने के तीनों आरोपित शातिर है। आरोपितों ने हुकुमचंद के घर के प्रथम तल में कमरा किराए पर लिया था। पुलिस से बचने के लिए दूसरे के नाम की सिमकार्ड का उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने मौके से मोबाइल व अन्य सामग्री जब्त किए हैं।
हनुमानताल में सटोरिया गिरफ्तार
हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक सटोरिये को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को थाना क्षेत्र के सरकारी कुआं के पास सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर गोहलपुर नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। सरकारी कुआं मरघटाई रोड पर सेवक किराना दुकान के पीछे एक व्यक्ति सट्टा लिखता दिखा। उसे कई लोग घेरे हुए थे। तभी पुलिस ने आरोपित वहीं रहने वाले सुरेश गुप्ता 54 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।