नागपुर मंडला नेशनल हाईवे में भीषण हादसा हुआ है। इसमें लोडिंग वाहन और ट्रक में जोरदार भिडंत होने से दो की मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। हादसा बरेला के गौर पुलिस चौकी क्षेत्र के पीली बिल्डिंग के पास हुआ। यह दुर्घटना जबलपुर के बायपास पर हुई।
अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट चौराहा और मालगोदाम चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की पार्किंग से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जहां से गुजरते समय एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवा के वाहन फंस रहे है।
आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहनों की चाल अवरुद्ध होने से अनहोनी की आशंका निर्मित हो रही है। यह शिकायत जबलपुर हास्पिटल एसोसिएशन ने बुधवार को की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र पांडे ने समस्या को लेकर यातायात पुलिस और नगर निगम को शिकायत देने की बात कही है।
एसोसिएशन का आरोप है कि अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट व मालगोदाम चौराहा के दोनों ओर लगातार यातायात जाम के कारण एम्बुलेंस और यहा तक कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी समय पर अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इसका कारण आसपास के सरकारी संस्थान में आंतरिक पार्किंग स्थल सुविधा को बंद करना है।
इसके कारण अधिवक्ता से लेकर फरियादी तक सउ़क के आसपास वाहन खड़े करने को बाध्य हो रहा है। व्यस्त मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन रही है। जिससे आपातकालीन सेवाओं में अत्यधिक विलंब हो रहा है। समस्या का निराकरण करके संबंधित मार्ग पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।