जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को जबलपुर से मैहर के बीच शुरू हुई मेमू ट्रेन को सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। जबलपुर रेल मंडल ने मैहर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन की सुविधा देते हुए इस स्पेशल मेमू ट्रेन को 9 दिन के लिए शुरू किया है। वहीं जबलपुर से मैहर होकर रीवा जाने वाली शटल में भी तीन अतिरिक्त कोच भी आज से ट्रेन में लगाए गए हैं।
इस बार नवरात्र पर मैहर जाने वालों की संख्या में जमकर इजाफा होगा। कोरोना की तीसरी लहर आने की कम होती संभावना को देखते हुए अनुमान है कि इस बार नवरात्र पर लाखों श्रृद्धालू मैहर मां के दर्शन के लिए आएंगे । रेलवे ने भी अपनी तैयारी कर ली है। मैहर स्टेशन पर पूछताछ काउंटर से लेकर मेडिकल और खान-पान की सुविधा में इजाफा किया है।
मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जबलपुर मंडल ने आज से 8 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेन को मैहर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मैहर मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जबलपुर से सतना के बीच मेमू ट्रेन चलाना शुरु कर दिया है । यह मेमू ट्रेन न. 06609/06610 जबलपुर से सतना के बीच चलेगी।
ट्रेन का समय और स्टापेज:
- जबलपुर से सुबह 8:10, कटनी 10:20 बजे, मैहर 2:40 बजे, सतना में 13:10 बजे
- सतना से शाम 17:30 बजे, मैहर शाम 18.10 बजे, कटनी 19:25 बजे, जबलपुर रात 22:00 बजे
- मेमू ट्रेन जबलपुर से सतना के बीच 21 स्टेशनों पर रुकेगी, इस ट्रेन में 8 कोच लगाए गए हैं
- जबलपुर से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन 01705/06 गुरुवार से 20 अक्टूबर तक चलेगी।
यह ट्रेन आज से मैहर स्टेशन में रुकेंगी
- कुर्ला गोरखपुर 01055 /56
-गोदान एक्सप्रेस 01059/60
- मद्रास छपरा गंगा कावेरी 02669/90
- सिकंदराबाद से दानापुर 02791/92
- वलसाड से मुजफ्फरपुर 09051/52
- कुर्ला से गुवाहाटी 05645/ 46
- ताप्ती गंगा 09045/46
- मुंबई से प्रयागराज 02293/94