जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम को नगर निगम के सहायक यंत्री (पूर्व में उद्यान अधिकारी) आदित्य शुक्ला के बैंक लाकर में करीब 33 लाख रुपये कीमती 660 ग्राम सोना एवं एक किलो 66 ग्राम चांदी मिली है। इसके अलावा मंडला में एक फार्म हाउस का भी पता चला है। टीम ने शुक्ला के घर पर की गई छापा कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि बुधवार को नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के रतन नगर स्थित घर पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर जांच करते हुए सर्च कार्रवाई की गई थी। जिसमें आदित्य शुक्ला के नाम से बैंक आफ इंडिया शाखा मदन महल के एक लाकर का भी पता चला था। गुरुवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने बैंक पहुंचकर लाकर खुलवाया। जिसमें 660 ग्राम सोना एवं एक किलो 66 ग्राम चांदी के जेवर मिले हैं। सर्च कार्रवाई में आरोपित के घर से जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच करते हुए आदित्य शुक्ला के द्वारा अर्जित संपत्ति एवं व्यय का आंकलन शुरू कर दिया गया है।
पूरी कार्रवाई में अब तक यह मिला-
ईओडब्ल्यू की टीम को बैंक लाकर में मिले सोना एवं चांदी के आलावा आदित्य शुक्ला के घर पर छापामार कार्रवाई के दौरान करीब पंद्रह लाख रुपये कीमती सोने के जेवर, दो लाख अस्सी हजार रुपये कीमती चांदी के आभूषण व बर्तन, डेढ़ लाख रुपये नकद, बैंक खाते में जमा छह लाख चालीस हजार रुपये, तीन लग्जरी कारें, रतन नगर में दो आलीशान मकान, एक बुलट बाइक व एक्सेस गाड़ी मिली थी। जिसमें घरेलू सामान व वाहनों की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है।
इन बिंदुओं पर हो रही जांच-
बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू को जानकारी लगी है कि आदित्य ने अपनी बेटी की शादी में करीब 75 लाख रुपये कीमती मकान दिया है। इसके अलावा आदित्य कांवेंट स्कूल में भी पार्टनरशिप है। मंडला में फार्म हाउस व जबलपुर में जमीन खरीदी के दस्तावेज भी मिले हैं। जिनका सत्यापन कराते हुए जांच की जा रही है। इसके अलावा आदित्य के स्वजन के बैंक खातों की भी जानकारी ली जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि भ्रष्टाचार में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत का गोपनीय सत्यापन ईओडब्ल्यू की उप निरीक्षक विशाखा तिवारी से कराया गया। गोपनीय सत्यापन में आए साक्ष्यों के आधार पर अपनी सेवा अवधि के दौरान सहायक यंत्री शुक्ला को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किये गए व्यय एवं अर्जित संपत्ति 203 प्रतिशत होना पाया गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान बुधवार को न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आरोपित के घर पर ईओडब्ल्यू इकाई जबलपुर एवं सागर की संयुक्त टीम द्वारा सर्च कार्यवाही प्रारंभ की गई। सर्च कार्यवाही में प्राप्त दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपित शुक्ला के द्वारा अर्जित संपत्ति एवं व्यय का आंकलन किया जाएगा।
खुद आदित्य ने खोला दरवाजा-
बुधवार को सुबह करीब छह बजे निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी के साथ ईओडब्ल्यू की बारह सदस्यीय टीम आदित्य शुक्ला के घर पहुंची। दरवाजा आदित्य ने खोला। टीम ने वारंट दिखाया और सभी के मोबाइल बंद कराते हुए सर्च कार्रवाई शुरू कर दी। घर पर आदित्य की वृद्ध बीमार मां, पिता आनंद शुक्ला व पुत्र अनिन्य शुक्ला मिले। आदित्य की पत्नी का निधन हो चुका है।
हर सामान लग्जरी, बेटी को शादी में दिया मकान-
बताया जा रहा है कि सहायक यंत्री के घर का हर सामान लग्जरी मिला। बाथरुम तक में लग्जरी व महंगे नल, बाथटब व अन्य सामान लगा मिला। यह भी जानकारी लगी है कि आदित्य ने अपनी बेटी की शादी में एक मकान दिया है। इसके अलावा एक स्कूल में भी पार्टनरशिप होने की जानकारी लगी है, जिसका संचालन आदित्य का भांजा करता है। मंडला व जबलपुर में जमीन खरीदी के दस्तावेज भी मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।
मूल्यांकन के लिए बुलाई टीम-
ईओडब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई के दौरान सहायक यंत्री शुक्ला के भवन की नपाई एवं मूल्यांकन करने के लिए लोग निर्माण विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीओ सीपी सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पूरे घर की नापजोख करते हुए मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है। मकानों की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
सहायक यंत्री के पास अब तक यह मिला-
.सोने के आभूषण कीमती करीब पंद्रह लाख रुपये
.चांदी के आभूषण व बर्तन कीमती करीब दो लाख अस्सी हजार रुपये
.डेढ़ लाख रुपये नकद
.बैंक आफ इंडिया में एक लाकर
.भू-खण्ड ए-16, रतन नगर में 3900 वर्ग फुट, जिस पर आलीशान भवन का निर्माण किया गया है।
.पैतृक भू-खण्ड बी-43, रतन नगर (1500 वर्ग फुट) पर पुराने मकान को तोड़कर बनाया गया नया आलीशान मकान।
.किया करेंस कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 6574
.किया सेल्टास कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 2490
.मारुति सुजुकी शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीई 1682
.बुलेट मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमजेड 6761
.स्कूटी सुजुकी एक्सेस क्रमांक एमीपी 20 एसयू 1437
.बैंक में जमा राशि लगभग छह लाख चालीस हजार रुपये
(घरेलू सामान व वाहनों की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है)