जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। घर में नया मेहमान आने या किसी की मृत्यु हो जाने पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब आवेदकों को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम घर पर पहुंचा कर देगा। दरअसल महापौर और उनकी एमआइसी ने नए साल में नागरिकों को नई सौगात देने की मंशा से एक जनवरी 2023 से आवेदकों को उनके घर पर ही जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नाू ने कहा इस नई व्यवस्था से नागरिकों को प्रमाण पत्रों के लिए नगर निगम के जोन कार्यालय व मुख्यालय में भटकना नहीं पड़ेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र उनके घर पर ही निश्शुल्क उपलब्ध कराएं जाएंगे।
सोमवार को महापौर कक्ष में महापौर की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) की बैठक में शहर विकास कार्यो से संबंधित अन्य प्रस्तावों को भी जनहित में पारित किया गया। बैठक में ये इस पर भी सहमति बनी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा भी शहर में स्थापित की जाएगी। बैठक में एमआइसी सदस्य सदस्य शेखर सोनी, हेमलता सिंह सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेंद्र सिंह ठाकुर, शगुफ्ता उस्मानी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, लक्ष्मी गोंटिया, अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, आरपी मिश्रा, उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव, पीएन सनखेरे ,सचिव केसी पांडेय आदि उपस्थित रहे।
--------
निगम मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के मौजूदगी में होगी सूकरों की धरपकड़-
बैठक में सूकरों की धमाचौकड़ी से शहर में हो रही गंदगी व नागरिकों की परेशानी को देखते हुए ये प्रस्ताव भी पारित किया गया कि सूकरों को पकड़ने के लिए एजेंसी निर्धारित कर दी गई है। एजेंसी द्वारा सूकरों की धरपकड़ नगर निगम मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में होगी, ताकि वाद-विवाद की स्थिति न बने और जो शासकीय कार्य में व्यावधान पैदा करेे उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाए। महापौर ने कहा कि इसके पहले सूकर मालिकों से अपने अपने सूकरों को शहर से बाहर रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इन सब प्रयासों के बावजूद भी यदि सूकरों को शहर में आवारा छोड़ा जाता है और गंदगी फैलाई जाती है तो ऐसी स्थिति में नगर निगम मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में सूकरों को ठेकेदार के माध्यम से पकड़कर शहर के बाहर भेजने संबंधी कार्रवाई की जाएगी।
-------
ये प्रस्ताव भी पारित-
- अहिंसा चौक के पास शहर के नागरिकों के लिए एक बहुत सुंदर आकर्षक और सुव्यवस्थित चौपाटी विकसित करने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने को मंजूरी दी गई।
-देश के पूर्व प्रधान मंत्री पं. अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, इसके लिए कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पत्र पर स्वीकृति प्रदान की गई।
-25 से अधिक लीज नवीनीकरण के प्रकरण भी एमआइसी की बैठक में स्वीकृत किए गए।