जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर की सफाई व्यवस्था फिर से पटरी से उतरने लगी है। शहर के वार्ड ही नहीं बल्कि मुख्य चौराहों से लेकर बाजार में भी गंदगी बजबजा रही है। हालात यह है कि नगर निगम से लगे पुराने आस-पास के क्षेत्रों में भी सफाई नहीं हो रहा। पुराने बस स्टैंड के पास बने एनएमटी में गंदगी और अतिक्रमण देख निगमायुक्त संदीप जीआर नाराज हुए। उन्होंने निगम के संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया। उन्होंने जमकर फटकार लगाई और तत्काल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने पुराना बस स्टैंड के पास बने एनएमटी पहुंचे और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग, अतिक्रमण, गार्डन, प्रकाश और अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सफाई कराई। वे वहां लगभग दो घंटे तक खड़े रहे और सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराया। इस मौके पर वहां यातायात प्रभावित करने वाले एक दर्जन से अधिक टीन टपरों को अलग करवाया। प्रकाश विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण के मौके पर बुलाया और मोटर स्टैंड एवम एन एम टी रुट में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद-निरीक्षण के दौरान उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला, सहायक यंत्री संदीप जायसवाल, फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर, सहायक स्वास्थ अधिकरी अनिल जैन, अनिल बारी, प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अतुल रैकवार, अतिक्रमण निरीक्षक राजू रैकवार, सुपरवाइजर बलराम कलशा, वेंकट रमण, बबलू आदि उपस्थित रहे।
छठ महापर्व पर तैयारियां दुरुस्त- निगमायुक्त ने ग्वारीघाट, तिलवारा, अधारताल, हनुमानताल, रांझी, सहित अन्य सभी घाटों पर छठ महापर्व की तैयारियां दुरुस्त करा दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। साथ ही सफाई, प्रकाश पेयजल आदि की व्यवस्थाएं भी करवाईं गई है, जिससे छठ महापर्व मनाने आने वाले श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े।