अब चलती रहे ट्रेन, यही है उम्मीद: यात्रियों का कहना है कि जबलपुर से नैनपुर जाने के लिए जबलपुर से सिर्फ एक ही ट्रेन हैं। इस ट्रेन को रेलवे ने कुछ समय पूर्व ही शुरू किया है। यह ट्रेन कोरोना काल में बंद दी। दो साल बाद इसे चलाया गया, लेकिन स्टेशन में काम चलने की वजह से इसे रद कर दिया था। इससे नैनपुर और बालाघाट तक जाने वाले यात्री परेशान थे । ट्रेन को 19 मार्च से मिल चलाया जाने लगा।
यह ट्रेनें की गई बहाल
- गाड़ी 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 मार्च तक
- गाड़ी 05705/05706 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर 15 से 17 मार्च तक
- गाड़ी 05703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर 17 मार्च तक
- गाड़ी 05704 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर 18 मार्च तक
- गाड़ी 06619-20 इटारसी-कटनी मेमू ट्रेन 15 से 17 मार्च तक
यह ट्रेनें भी अब मदनमहल में रूकेंगी
- 15017-18 एलटीटी -गोरखपुर एक्सप्रेस
- 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस
- 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस
- 12159 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस
- 13201-02 पटना-एलटीटी
- 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस
- 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस
- 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस
- 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस
- 12062-61 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी एक्सप्रेस
-12160 जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस
-12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
- 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस
- 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल