Jabalpur NCC News: एनसीसी कैडेट्स ने समझा सेना में जाने के लिए एनसीसी का महत्व
वनएमपी आरएंडवी स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा वेटरनरी कॉलेज में सीएटीसी-14 वें शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 09 Mar 2021 01:45:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Mar 2021 01:45:07 PM (IST)

जबलपुर (नईदुनिया रिपोर्टर)। वनएमपी आरएंडवी स्क्वाड्रन एनसीसी द्वारा वेटरनरी कॉलेज में सीएटीसी-14 वें शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन कैंप कमांडेंट कर्नल के शिवानी के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षण तालिका के अनुसार कैडेट्स को माउंटेंट ड्रिल व वेपन ट्रेनिंग व सोइंग कार्य का गहन प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में एनसीसी कैडेट्स को ब्रिगेडियर एस के कर्ले, चीफ सिग्नल ऑफिसर मध्य भारत एरिया द्वारा आमर्ड फोर्स में भर्ती व एसएसबी ट्रेनिंग के बारे में बताया। कैडेट्स को बताया गया कि सेना का हिस्सा बनने के लिए एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट से काफी मदद मिल सकती है। इसलिए एनसीसी में जो भी प्रशिक्षण दिए जाते हैं उसमें सेना से जुड़े विषयों को शामिल किया जाता है। ताकि कैडेट्स आसानी से सेना में होने वाली गतिविधियों को समझ सकें। साथ ही कैडेट्स को सेना जैेस अनुशासन भरे माहौल में भी रखा जाता है। जिससे कैडेट्स सेना के माहौल में रहने के अभ्यस्त रहें और उन्हें बाद में यदि सेना में शामिल होने का अवसर मिलता है तो परेशानी न हो। कैडेट्स ने भी इन सारी बातों को बहुत ध्यान से सुना और अपनी जिज्ञासाआें का समाधान भी किया।
इसके साथ ही शिविर में एनसीसी गुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आर के छिकारा,एसएम ने शिविर का निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत ग्रुप कमांडर द्वारा कैडेट्स के ट्रेनिंग व मेस का निरीक्षण किया। साथ ही हर गतिविधि की सराहना की। कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
शिविर के संचालन में ऐसासिएट्स एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रणधीर सिंह व नायब रिसलदार आरसी पटेल, दफेदार अटल तिवारी, आरपी चौहान, आकाश यादव व सिद्धार्थ रायजादा का सहयोग रहा।