जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल में चलने वाली रेल गाड़ियों की संरक्षा के लिए मंडल की मुस्तैद टीम हमेशा सतर्कता एवं सजगता का परिचय देकर किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटनाओं को समय पूर्व पकड़ कर रोक देती है। ऐसी ही कुछ दुर्घटना को रोकने वाले 12 सुरक्षा रेल कर्मचारियों को एक विशेष कार्यक्रम में डीआरएम संजय विश्वास ने पुरस्कृत किया।
इन हादसों से बचाया: बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सिहोरा के पास गेट नंबर 336 को बूम बैरियर को एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए तोड़ दिया और गेट पार करने का असफल प्रयास करने लगा। जिस पर वहां मुस्तैद गेटमैन राहुल बिरहा ने उसे रोककर रेलवे ट्रैक से हटाया और आरपीएफ को बुलाकर उस पर समुचित कार्रवाई की। इसी तरह रतन गांव स्टेशन पर पदस्थ कांटे वाला सुनील कुमार तथा छितौनी स्टेशन के पास में आशीष सिंह ने भी पिछले दिनों मालगाड़ी के डिब्बे में से अचानक धुआं निकलते हुए देखकर उन्होंने इस गुजरती हुई मालगाड़ी को अगले स्टेशनों पर रुकवाया तथा उसकी जांच की तो ज्ञात हुआ कि इस के डिब्बे के हॉट एक्शन से यह धुंआ निकल रहा है और यदि इसे नहीं रुकवाया जाता तो आगे जाकर दुर्घटना हो सकती थी।
सुरक्षा के प्रति समर्पित ऐसे रेलवे के वीरों को सम्मान करते हुए डीआरएम श्री विश्वास ने आज पथरिया के चाबी मेन हफीज खान तथा ट्रैक मेन जय सिंह, ब्यौहारी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अलंकार चतुर्वेदी, रतन गांव के सुनील कुमार, छितौनी के प्वाइंटमैन आशीष सिंह, सतना के जूनियर इंजीनियर योगेंद्र पाल सिहोरा के गेटमैन अनुज कुमार और राहुल बिरहा एवं लगरगवा के उप स्टेशन अधीक्षक दिनेश प्रसाद बरगवां के शंटर संतोष सुमन भदनपुर के गेटमैन अवधेश यादव, कटनी के प्वाइंटमैन दीपेश कुमार को उनकी सजगता एवं दुर्घटना टालने के प्रयासों पर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अमितोज बल्लभ मंडल के शाखा अधिकारी प्रवीण कुमार स्वामी, संजय यादव, विश्वरंजन, मधुर वर्मा, संजय मनेरिया, आरबी मिश्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।