भ्रष्टाचार के आरोप की वक्फ बोर्ड करेगा जांच अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष प्यारे साहब का इस्तीफा
- विरोध करने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष को भी संगठन ने किया बाहर
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष प्यारे साहब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बावजूद उनके खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी है। मंगलवार को अंजुमन स्कूल के शिक्षकों ने रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। वहीं, बोर्ड में मची उठापटक के बीच भाजपा ने प्यारे साहब के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी छोड़ने की धमकी देने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष सिराज मंसूरी को निलंबित कर दिया है। पार्टी ने सिराज से 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सिराज की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द की जा सकती है। इस सब के बीच वक्फ बोर्ड भोपाल ने प्यारे साहब पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच बैठा दी है। हाईलेबल जांच में खुद बोर्ड चेयरमैन और सीईओ शामिल हैं।
जांच बैठी तो देना पड़ा इस्तीफा
अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष प्यारे साहब पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं। भाजपा-कांग्रेस के कई नेता इस मामले में विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री तक मामले की शिकायत की है। पिछले दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यापारी से अध्यक्ष प्यारे साहब को 5 करोड़ रुपए की डील करते दिखाया गया है। हालांकि प्यारे साहब ने इसे गलत बताया है। खुद भाजपा नेता इस मामले को लेकर उच्च स्तर पर सरकार पर दवाब बनाने में जुटे थे। जिसके बाद वक्फ बोर्ड ने पूरे मामले की जांच कराने का फैसला लिया। ऐसे में जांच प्रभावित न हो इसलिए अंजुमन वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से प्यारे साहब को इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने 23 दिसंबर को बोर्ड अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया।
...........
धमकी दी पार्टी छोड़ने की, पार्टी ने ही छोड़ा
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष सिराज मंसूरी को नगर संगठन ने नोटिस जारी किया है। सिराज को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बेदखल करने की तैयारी है। नोटिस में फिलहाल संगठन ने तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। संगठन ने सिराज पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया। दरअसल, चंद रोज पहले सिराज ने बिना संगठन की अनुमति के अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष प्यारे साहब के विरोध में प्रेसवार्ता की। जिसमें ऐलान किया कि सरकार यदि कार्रवाई नहीं करेगी तो मुस्लिम भाजपा छोड़ देंगे। बकायदा प्रेस रिलीज सिराज ने नगर अध्यक्ष को वाट्सअप की। जिसे आधार मानकर संगठन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। बाद में संगठन को एआईएमआईएम के अध्यक्ष आसदुद्दीन ओवैसी के साथ सोशल मीडिया में सिराज का फोटो वायरल भी हुआ। जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता के दायरे में रखा है।
..........
ट्रस्ट भंग करवाने शिक्षकों का आंदोलन
अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के भ्रष्टाचार को लेकर अंजुमन स्कूलों के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रस्ट की जांच करवाने की मांग की। इस संबंध में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। अंजुमन टीचर्स एसोसिएशन की हड़ताल में मढ़ाताल, गोहलपुर, आनंदनगर के स्कूलों से शिक्षक पहुंचे। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अहसान-उल इस्लाम, मनु श्रीवास्तव, सैफुल्लाह अंसारी, सदरुन्निसा कोटी, आस्मा सुहैल, ज्योति किरण पांडे, एसएल लोधी आदि मौजूद रहे। शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को रिसीवर नियुक्त करने की मांग की।
...........
जांच प्रभावित न हो-
अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। इसकी जांच वक्फ बोर्ड से हो रही है। जांच प्रभावित न हो इस वजह से पद से इस्तीफा दिया है। 23 दिसंबर को ही इस्तीफा भेज दिया था।
प्यारे साहब, अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी
......
प्यारे साहब पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिसे पार्टी ने गलत मानते हुए मुझे नोटिस दिया है। 3 दिन में जवाब संगठन को देना है।
सिराज मंसूरी, नगर उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
......
प्यारे साहब के खिलाफ बोलने पर कार्रवाई नहीं हुई। सिराज ने पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ जाकर मर्जी से मुस्लिम समुदाय के पार्टी छोड़ने की धमकी दी। इसके अलाव आवैसी के साथ उसकी आज फोटो भी मिली।
जीएस ठाकुर,नगर अध्यक्ष भाजपा