
मौलाना मुशाहिद रजा को सज्जादानशीन व नायब की जिम्मेदारी
दो डीसी फोटो,,,
जबलपुर। नईदुनिया न्यूज
दुनिया को अलविदा कह गए मुफ्ती-ए-आजम मप्र हजरत मौलाना मोहम्मद महमूद अहमद कादरी रहमतुल्ला अलैह के इंतकाल के तीसरे दिन शनिवार सुबह दारूस्सलाम उपरैनगंज में सोयम तीजा फातेहा का एहतेमाम किया गया। इस मौके पर बरेली शरीफ से तशरीफ लाए नवासए आला हजरत मौलाना मोहम्मद आमिर रजा खां ने मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी को नए मुफ्ती-ए-आजम मप्र की जिम्मेदारी सौंपने का एलान किया। साथ ही मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रजा कादरी को सज्जादानशीन एवं नायबे मुफ्ती-ए-आजम की जिम्मेदारी सौंपी गई। हजरत मौलाना सैयद बरकात अहमद कौसर रब्बानी ने मुफ्ती-ए-आजम तथा नायबे मुफ्ती-ए-आजम की दस्तारबंदी व गुलपोशी कर दुआ फरमाई। दारूस्सलाम में मौजूद हजारों अकीदतमंदों ने नारए तकबीर अल्लाहो अकबर, नारए रिसालत या रसूलल्लाह के नारों के बीच मुफ्ती-ए-आजम एवं नायबे मुफ्ती-ए-आजम का इस्तकबाल किया।
जीवन परिचय
87 वर्षीय नए मुफ्ती-ए-आजम हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी का जन्म 1 जून 1931 को जबलपुर में हुआ। वे डबल एमए (उर्दू एवं अंग्रेजी) हैं। उन्होंने अरबी, फारसी व इस्लामी तालीम अपने वालिद हुजूर बुर्हाने मिल्लत व दादा हजरत ईदुल इस्लाम से हासिल की। मौलाना अजीजुद्दीन जाफरी छतरपुर व मौलाना इमामुद्दीन कादरी कानपुर ने नअत शरीफ व मनकबत पाक पेश की। मुफ्ती-ए-आजम मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का एलान किया।
मुबारकबादः इस्तकबाल
मुस्लिम बेदार कमेटी के मुख्तार हुसैन अंसारी, हाजी फिरोज कमाल, सूफी नईम शाह, हाजी असरार खान, हाजी मो. कदीर सोनी, अल्हाज गुलाम मोहम्मद भूरे पहलवान, हाजी मकबूल अहमद रजवी, सरदार हामिद हुसैन, चंगेजखान अशरफी, हाजी मोहसिन खान, एजाज उस्मानी, हाजी सूफी लाल कादरी, शेख निजामी, मुबारक कादरी आदि ने नए मुफ्ती-ए-आजम एवं नायबे मुफ्ती-ए-आजम को मुबारकबाद पेश करते हुए उनकी उम्रदराजी की दुआ की है।