दादा ठनठन पाल जी की स्मृति में आनंद महोत्सव 27 को
परमहंस योगेश्वर दादा ठनठन पाल जी की जयंती पर चैत्र एकादशी मंगलवार को कैलाशधाम सिद्धपीठ मटामर खमरिया में आनंद महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत प्रातः 10 बजे से महारुद्राभिषेक, 11 बजे से हवन, दोपहर 12 बजे से सीताराम संकीर्तन और उसके उपरांत कन्या भोज और भंडारा का आयोजन होगा।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 25 Mar 2018 01:38:13 AM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Mar 2018 01:38:13 AM (IST)
फोटो....
जबलपुर (वि.)। परमहंस योगेश्वर दादा ठनठन पाल जी की जयंती पर चैत्र एकादशी मंगलवार को कैलाशधाम सिद्धपीठ मटामर खमरिया में आनंद महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत प्रातः 10 बजे से महारुद्राभिषेक, 11 बजे से हवन, दोपहर 12 बजे से सीताराम संकीर्तन और उसके उपरांत कन्या भोज और भंडारा का आयोजन होगा।