जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। महाराष्ट्र से यूपी, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से राहत देने के लिए रेलवे ने ना सिर्फ मुंबई और पुणे से बल्कि सोलापुर समेत कई अन्य बड़े शहरों से भी यूपी बिहार के लिए ट्रेन चलाई है । यात्रियों को राहत देते हुए सोलापुर-प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 01315—01316 चलाई है। यह 30 अप्रैल और 2 मई के दौरान चलेगी। इस ट्रेन का फायदा जबलपुर ही नहीं बल्कि कटनी और सतना में रहने वाले यात्रियों को भी मिलेगा।
1 , सोलापुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 01315 सोलापुर से 23, 26 और 30 अप्रैल को चलेगी। सोलापुर स्टेशन से ट्रेन रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन भुसावल सुबह 11:10 बजे, इटारसी 17:20 बजे, जबलपुर रात 21:00 बजे एवं तीसरे दिन सतना 00:20 बजे और 04:25 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुँचेगी।
2. प्रयागराज से सोलापुर जाने वाली ट्रेन 01316 सुपरफास्ट स्पेशल 25,28 अप्रैल और 2 मई को प्रयागराज स्टेशन से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद सतना 09:55 बजे, जबलपुर दोपहर 13:10 बजे , इटारसी 16:50 बजे एवं भुसावल 21:35 बजे पहुँचकर अगले दिन 12:00 बजे सोलापुर स्टेशन पहुँचेगी।
कोच— इस ट्रेन में खास बात यह है कि 18 कोच में से 16 को सामान्य श्रेणी के हैं। इन मैं भी आरक्षित टिकट लेकर यात्रियों को यात्रा करनी होगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन में 16 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
स्टेशन— यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पुणे, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, एवं मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।