जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने बुधवार को निर्देश जारी किया कि अब चाकू से मामूली रूप से भी चोट पहुंचाने वाले के खिलाफ 307 (जानलेवा हमला) का मामला दर्ज किया जाएगा।
रोज 15 से 20 चाकूबाजी के प्रकरण होते हैं दर्ज
शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 15 से 20 चाकूबाजी के मामले रोजाना दर्ज होते हैं। इसमें पीड़ित सख्त कार्रवाई की मांग करता हैं, जबकि डॉक्टरी रिपोर्ट आने तक उसे रोका जाता है। रिपोर्ट मिलने के बाद जब कार्रवाई होती है, तो आरोपित पहले ही गिरफ्तार होकर जमानत पर रिहा हो जाता है। पीड़ित इसमें पुलिस पर ढुलमुल कार्रवाई का आरोप लगते हैं।
चाकू के मामले में 307 ही दर्ज करें
चाकूबाजी करने वाले पेशेवर अपराधी जांघ और कमर में हमला करते हैं, जिस कारण उन पर मामूली धाराएं लगती है। जिस कारण वे आसानी सेछूट जाते हैं। इसके बाद वह बार-बार इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। इससे दहशत का माहौल बनता है। अपराधी दहशत में रहें इसके लिए एसपी ने निर्देश दिए हैं कि चाकूबाजी के मामलों में हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज किया जाए।
चाकू बनाने और बेचने वालों पर भी होगी कार्रवाई
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में चाकू बनाकर उसे बेचने वालों की लिस्ट तैयार करो। उन सभी को गिरफ्तार कर सख्ती कार्रवाई की जाए।
................
चाकूबाजी के मामले शहर में बढ़ते जा रहे हैं। आरोपित हमला कमर के नीचे करता है, ताकि उसपर मामूली धाराएं लगें और वह छूट जाए। इसके बाद वह पीड़ित को धमकाने के लिए दोबारा हमला करता है। इसे देखते हुए चाकूबाजी के मामलों में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करने निर्देश दिए हैं। ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और चाकूबाजी करने वाले दहशत में रहे।
-अमित सिंह, एसपी