नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की सीमा से गुजने वाली यात्री ट्रेनों को एक के बाद एक कर रद किया जा रहा है। रेलवे ने जबलपुर और भोपाल मंडल की सीमा में आने वाले मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों में दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है, जिसके चलते 19 यात्री ट्रेनों को 30 जुलाई तक के लिए रद कर दिया है।
इस वजह से हजारों यात्रियों की यात्रा रद हो गई । सबसे ज्यादा परेशान वे यात्री हैं, जो बच्चों की छुट्टियों में घूमने गए थे और उन्हें लौटना है, लेकिन ट्रेनों के रद होने की वजह से वे फंस गए हैं। उन्हें लौटने के लिए दूसरी ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल रहा है।
पमरे ने जबलपुर होकर चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस समेत कटनी-बीना-भोपाल रूट से होकर जाने वाली ट्रेनों काे रद किया गया है। रेलवे ने गाड़ी संख्या 11271-72 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस को 30 जून से 10 जुलाई तक रद किया है।
वहीं गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22, 25, 26 एवं 29 जून और 2, 3, 6, 9 एवं 10 जुलाई को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 25, 27 एवं 28 जून एवं 2, 4, 5, 9 एवं 11 को रद किया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 22167-68 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को भी रद किया है।
यह ट्रेनें रहेंगी रद
40 ट्रेनों के बदले थे मार्ग, अब निर्धारित रूट पर चलेंगी
मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों में चल रहे कार्य की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए थे, लेकिन अब इन ट्रेनों को आंशिक परिवर्तन किया है। यह ट्रेन अपने प्रारंभिक तिथियों से अपने निर्धारित रूट से चलेगी ।
इनमें गाड़ी संख्या 11601 बीना-कटनी मेमू ट्रेन को 30 जून से 10 जुलाई तक और गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को चार से 10 जुलाई तक अपने निर्धारित रूट से चलाया जाएगा।
इसके अलावा यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की तिथियों में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इनमें गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस को 22 एवं 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलाया जाएगा परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते ले जाया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सूबेदारगंज (प्रयागराज) एक्सप्रेस को 21 एवं 28 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना कर परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलाया जाएगा।