
पीईबी ने कहा विषय समूह के मुताबिक व्यवस्था, ट्रेनों में रिर्जवेशन नहीं मिल रहा
जबलपुर। शिक्षक भर्ती परीक्षा जितनी कठिन है उससे अधिक इसमें शामिल होना। जांच पड़ताल तो ठीक है लेकिन परीक्षा सेंटर तक पहुंचना सबसे मुश्किल साबित हो रहा है। अभ्यर्थियों को प्रोफेशनल्स एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने सेंटर दूसरे शहरों में दे दिए है। जबलपुर के कई स्टूडेंट को परीक्षा के लिए इंदौर-भोपाल का परीक्षा सेंटर दिया गया है। जिसके कारण वो परेशान हो रहे हैं।
होमसाइंस विषय समूह से जुड़े अभ्यर्थियों को भोपाल का सेंटर तय किया है। प्रदेशभर में वर्ग एक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए करीब 2.30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है। 11 फरवरी तक लगातार परीक्षा हो रही है। इसलिए भोपाल के लिए ट्रेन-बसों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख मिलते ही ट्रेनों में रिर्जवेशन खोजना शुरू कर दिया है। कई की किस्मत अच्छी रही तो उन्हें सीट मिली। ज्यादातर खुशनसीब नहीं थे। उन्हें वेटिंग मिला। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने एग्जाम का सेंटर लोकल भरा था इसके बावजूद भी उन्हें भोपाल-इंदौर में परीक्षा के लिए सेंटर आवंटित किया गया। इस वजह से कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से चूक भी गए।
वर्जन....
विषय समूह के मुताबिक परीक्षा के सेंटर तय किए गए है। परीक्षा में आवेदक अधिक है। इसलिए भी सेंटर बदल सकते है।
-एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी