जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
मुख्य रेलवे स्टेशन के कटनी आउटर पर सोमवार को रेलवे ट्रैक की डायमंडनुमा पटरियों को उखाड़कर नया ट्रैक बिछाने का काम किया गया। इसके लिए सुबह तकरीबन 9.50 से ट्रेनों की आवाजाही को रोका गया। दोपहर 2.50 तक चले ब्लॉक के दौरान सिर्फ 11 ट्रेनों को प्लेटफार्म 2 के ट्रैक से निकाला गया। 5 घंटे के ब्लॉक के दौरान रेलवे की हाईटेक मशीन टी 208 और तकरीबन इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, सिग्नल और टीआरडी के 300 कर्मचारियों ने इस काम को अंजाम दिया। सबसे खास बात यह रही कि तय समय पर डायमंडनुमा रेलवे ट्रैक को उखाड़कर इनकी जगह सीधी पटरियों को लगाया गया।
आज के काम से यह होगा फायदा
दरअसल, अभी तक कटनी आउटर पर सिर्फ जबलपुर के प्लेटफार्म 1 पर ही ट्रेनों को लिया जाता है। इसकी वजह से कटनी आउटर पर ट्रैक का कर्व। इन कर्व को सुधारकर सीधा बनाया जा रहा है, इसका सोमवार को तकरीबन 40 फीसदी काम पूरा हो गया है। इस सुधार से प्लेटफार्म 1 के अलावा अन्य प्लेटफार्म पर ट्रेनों को लिया जा सकेगा। अब दूसरी चुनौती इटारसी आउटर के कर्व को सुधारने की है, हालांकि सोमवार को बारिश न होने के कारण काम की रफ्तार तेज थी।
19 ब्लॉक में से सोमवार को 8 हुए पूरे
जबलपुर स्टेशन से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों को रद्द या फिर उनका रूट बदल दिया गया है, जो चल रहीं हैं, उसे ब्लॉक के दौरान भी निकाला जा रहा है। ऑपरेटिंग विभाग के मुताबिक जबलपुर रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग के दौरान स्टेशन पर 19 मेगा ब्लॉक लिए जाने हैं, जिसमें सोमवार को 8वां ब्लॉक लिया गया। मंगलवार को सुबह साढ़े 9 बजे से ब्लॉक लिया जाएगा। अंतिम तीन दिन ट्रेनों को आरआरआई की जगह मैन्युअली निकाला जाएगा।