यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन में काकरोच, स्लीपर कोच में मचा हड़कंप
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जहां एक ओर स्वच्छता सर्वे की तैयारियों में अधिकारी जुटे हैं वहीं ट्रेनों में गंदगी को लेकर यात्री परेशान हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन में सामने आया, जिसके स्लीपर कोच में काकरोचों ने हमला कर दिया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 08 Aug 2019 01:20:50 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2019 01:20:50 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जहां एक ओर स्वच्छता सर्वे की तैयारियों में अधिकारी जुटे हैं वहीं ट्रेनों में गंदगी को लेकर यात्री परेशान हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन में सामने आया, जिसके स्लीपर कोच में काकरोचों ने हमला कर दिया। यात्रियों के लगेज में घुस गए तो वहीं कुछ लोगों के पैर और शरीर में चढ़ गए। इसको लेकर यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन शिकायत तो दूर, कोई देखने तक नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस 12193 से जबलपुर की यात्रा कर रहे विजय नगर निवासी राजेश तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी रक्षाबंधन पर्व के चलते पिछले दिनों जबलपुर आ रही थी कि रास्ते में उसके बैग के अंदर रखे कपड़ों को चूहे खा गए। वहीं जब बैग खोला तो उसमें काकरोच भरे थे। सिर्फ यह एक शिकायत नहीं है, बल्कि रोजाना ऐसी शिकायत इस ट्रेन के संदर्भ में आ रही है।