जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिले के दिव्यांगों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण शनिवार को मोबाइल कोर्ट के माध्यम से किया जाएगा। आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक इस कोर्ट में दिव्यांगों की समस्या सुनेंगे और उनका निराकरण कराने के निर्देश देंगे। दिव्यांगों को लाभ दिलाने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहेंगे। कलेक्टर भरत यादव ने आयुक्त निःशक्तजन से मिले आदेश के बाद मोबाइल कोर्ट आयोजन के निर्देश जारी किए हैं।
इन समस्याओं पर रहेगा ध्यान :
- आयुक्त निःशक्तजन के सामने कोई भी दिव्यांग या उनके स्वजन हर तरह की शिकायत या समस्या प्रस्तुत कर सकेंगे। इनमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी शिकायत, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश आरक्षण से जुड़ी शिकायत, शासकीय रोजगार या नौकरियों में आरक्षण से जुड़ी शिकायत शामिल रहेगी। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में प्रदत्त अधिकारों से वंचित रखे जाने संबंधी शिकायत की जा सकेगी। दिव्यांगता के आधार पर किसी तरह के भेदभाव की शिकायत और अन्य शिकायत जो दिव्यांगों के अधिकारों का हनन करती हो।
यह सुविधा भी मिलेगी :
मोबाइल कोर्ट में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, लीड बैंक मैनेजर, नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत आदि विभागों को शामिल रहने के निर्देश मिले हैं। इसके अलावा जिला मेडिकल बोर्ड का चिकित्सक दल भी रहेगा। जो दिव्यांगजनों का परीक्षण कर मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करेगा। साथ ही जिला निःशक्त पुनर्वास केंद्र के द्वारा जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।