
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे पर भरोसा कर ट्रेनों से अपना कीमती समान दूसरे शहरों में भेजने वाले लोगों का अब रेलवे से भी भरोसा उठता जा रहा है। इसके पीछे पार्सलों की चोरी और उनका नुकसान होना मुख्य वजह है। जबलपुर में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें यात्रियों द्वारा बुक किए गए पार्सल अपने निर्धारित स्थान पहुंचने के पहले ही टूट-फूट जा रहे हैं। यही नहीं कई पार्सल बीच से ही चोरी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक यात्री के साथ घटा जिसने 12 दिसंबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन से धनबाद के लिए अपनी बाइक और उसी के साथ हेलमेट को बांधकर पार्सल कार्यालय के माध्यम से बुक किया। लेकिन गाड़ी धनबाद पहुंची तो उसमें से हेलमेट किसी ने बीच रास्ते में ही चोरी कर लिया।
धनबाद की जगह हावड़ा पहुंचा पार्सलः
यात्री अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उसकी बाइक जिसे 12 दिसंबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन में पार्सल के द्वारा बुक किया गया था। बाइक को रेलवे ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस से धनबाद के लिए भेजा। लेकिन किसी कारणवश वाहन धनबाद में नहीं उतरा और वह हावड़ा पहुंच गया जो वापस 16 दिसंबर को धनबाद पहुंचा। इस दौरान उसकी पेकिंग खुली हुई मिली और उसमें से हेलमेट गायब था।
गायब होते हैं अखबार के बंडलः
इसी तरह ट्रेन से रोजाना बुक होकर जाने वाले पार्सल द्वारा अखबार के बंडल भी ट्रेन से गायब हो रहे हैं। जबलपुर से भेजे जाने वाले बंडल बीच रास्ते में या जबलपुर से ही चोरी हो रहे हैं। इसे लेकर कई बार शिकायतें भी रेलवे में भेजी जा चुकी हैं उसके बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
............
रेलवे स्टेशन और ट्रेन में पार्सल चोरी होने की शिकायतें मिलती हैं जिनपर कार्रवाई की जाती है। अगर ऐसा लगातार हो रहा है तो जांच की जाएगी।
-एमके गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग)
