अचानक डीआरएम पहुंचे, वेटिंग रूम में देख लगाया 5 हजार का जुर्माना
जबलपुर रेलवे स्टेशन की सफाई में हर माह लाखों खर्च करने के बाद भी सफाई व्यवस्था नहीं सुधर रही है। स्टेशन के वेटिंग रूम को लेकर अभी तक यात्री ही शिकायत करते थे, लेकिन गुरुवार को जबलपुर मंडल के डीआरएम संजय विश्वास जैसे ही स्टेशन पहुंचे, गंदगी देख नाराज हुए और सफाई करने वाले ठीकेदार के खिलाफ जुर्माना लगा दिया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 20 Dec 2019 06:56:15 AM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Dec 2019 06:56:15 AM (IST)

जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर रेलवे स्टेशन की सफाई में हर माह लाखों खर्च करने के बाद भी सफाई व्यवस्था नहीं सुधर रही है। स्टेशन के वेटिंग रूम को लेकर अभी तक यात्री ही शिकायत करते थे, लेकिन गुरुवार को जबलपुर मंडल के डीआरएम संजय विश्वास जैसे ही स्टेशन पहुंचे, गंदगी देख नाराज हुए और सफाई करने वाले ठीकेदार के खिलाफ जुर्माना लगा दिया।
सुबह डीआरएम, स्टेशन प्रबंधक और आला अधिकारियों को जानकारी दिए बिना ही स्टेशन पहुंच गए। जैसे ही वे स्लीपर श्रेणी के वेटिंग रूम के अंदर पहुंचे तो देखा की गंदगी बजबजा रही थी। उन्होंने तत्काल ठीकेदार के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और फटकार लगाते हुए उन पर 5 हजार का जुर्माना लगा दिया। वहीं पेड इन यूज के खिलाफ 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
डीआरएम जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म 1 पर पहुंचे। यहां उन्होंने सभी वेटिंग रूम का निरीक्षण किया। डीआरएम को वहां देख स्टेशन प्रबंधन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई अधिकारी वहां पहुंच गए तो कई ड्यूटी में उपस्थिति देकर घर चले गए अधिकारी-कर्मचारी भी डीआरएम की आने की खबर लगते ही प्लेटफार्म पहुंच गए। निरीक्षण के बाद डीआरएम स्टेशन मास्टर एकेएस यादव के साथ बैठक कर स्टेशन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और फिर प्लेटफार्म 1 पर चल रहे वाशिंग एप्रॉन के कार्य का निरीक्षण किया।